हसनपुर के अभिषेक भारद्वाज का बिहार अंडर-19 के 22 सदस्यीय टीम में हुआ चयन जिले का नाम किया रौशन

 हसनपुर के अभिषेक भारद्वाज का बिहार अंडर-19 के 22 सदस्यीय टीम में हुआ चयन जिले का नाम किया रौशन

जनक्रांति कार्यालय से प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट 

विनोद कुमार राॅय  के पुत्र अभिषेक भारद्वाज का चयन बिहार U-19 के बाईस (22) सदस्यीय टीम में हुआ 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 12 सितंबर, 2021 ) । समस्तीपुर जिले के  हसनपुर प्रखंड अंतर्गत दुधपुरा पंचायत के खरैहिया गाँव के  विनोद कुमार राॅय  के पुत्र अभिषेक भारद्वाज का चयन बिहार U-19 के बाईस (22) सदस्यीय टीम में हुआ है। सत्र 2021-2022 के लिए आयोजित होने वाले वीनु मांकड ट्रॉफी के लिए चयनित बिहार टीम मोहाली में अपना एक दिवसीय शृंखला खेलेगी। 

अभिषेक भारद्वाज बाएँ हांथ के सलामी बल्लेबाज है और पिछले तीन वर्षों से गंडक कॉलोनी क्रिकेट क्लब की ओर से A डिविज़न जिला क्रिकेट लीग खेल रहे है। पिछले सत्र में उनका चयन बिहार ज़ोनल ट्रायल के लिए भी हुआ था, परंतु उनका चयन बिहार टीम में नही हो सका। लेकिन इस बार अभिषेक ने प्रतिभा के दम पे अपनी जगह बिहार U-19 टीम में सुनिश्चित की हैं।

इस कामयाबी का पूरा श्रेय वो अपने माता- पिता अपनी मेहनत और अपने पूरे परिवार को देते है। उनके पिता विनोद रॉय एक सरकारी अधिकारी है और वहीं माँ एक कुशल गृहणी है। अभिषेक के पिता के अनुसार अभिषेक बचपन से ही क्रिकेट के दीवाने हैं, पढ़ाई से ज़्यादा खेल कूद में उनकी रुचि हैं। इसलिए उन्होंने अभिषेक को क्रिकेट सीखने के लिये पटना के एक क्रिकेट कोचिंग सेंटर में भेजा था, पिछले कुछ वर्षों से अभिषेक अपने गृह जिला समस्तीपुर से सक्रिय क्रिकेट खेल रहे है । उन्होंने समस्तीपुर क्रिकेट संघ के सभी पदाधिकारीयों को बधाई दी हैं । रोसड़ा और समस्तीपुर के लिए गर्व की बात है की मेरा बेटा बिहार टीम का प्रतिनिधित्व करेगा।

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित