अध्यात्म विचार : हरितालिका तीज व्रत हरितालिका तीज - 2021
अध्यात्म विचार : हरितालिका तीज व्रत
हरितालिका तीज - 2021
जनक्रांति कार्यालय से नागेंद्र कुमार सिन्हा
हरि ऊं हरि
अध्यात्म डेस्क,भारत ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 09 सितंबर,2021)।आज मनाई जाएगी हरितालिका तीज व्रत कब और कैसे मनाये और इससे क्या लाभ होता है। जनक्रांति अध्यात्म डेस्क पर अध्यात्मिक विचार से जानते है ।
09 सितंबर2021 को मनाई जाने वाली हरतालिका तीज पर 14 वर्ष बाद रवियोग बन रहा है । ज्योतिषाचार्य के अनुसार इस अद्भुत योग में व्रत और पूजन से सुहागिन महिलाओं की सभी मुरादें पूरी होगीं ।
भगवान शिव और माता पार्वती का होता है पूजन ।
पति की लंबी आयु के लिए महिलायेंं रखती हैं ये व्रत ।
हरतालिका तीज भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाई जाती है. इस बार 09 सितंबर को मनाई जाने वाली हरतालिका तीज पर 14 वर्ष बाद रवियोग बन रहा है । ज्योतिषाचार्य के अनुसार इस अद्भुत योग में व्रत और पूजन से सुहागिन महिलाओं की सभी मुरादें पूरी होगीं । हरतालिका तीज पर भगवान शिव और माता पार्वती के पूजन का विशेष महत्व है।
माना जाता है अत्यंत कठिन व्रत
ज्योतिषाचार्य स्वामी रुद्र विशाल ने बताया कि इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और सुख-समृद्धि के लिए व्रत रखती हैं. ये व्रत निराहार और निर्जला किया जाता है. हरतालिका तीज हरियाली और कजरी तीज के बाद मनाई जाती है. हरतालिका तीज व्रत हिन्दू धर्म में सुहागिन महिलाओं द्वारा रखा जाने वाला अत्यंत कठिन और अति शुभ फलदायी व्रत माना गया है ।
इस कारण बन रहा रवियोग
हरतालिका तीज पर रवियोग 14 वर्ष बाद चित्रा नक्षत्र के कारण बन रहा है, जो 09 सितंबर दोपहर2 बजकर 30 मिनट से अगले दिन 10 सितंबर 12 बजकर 57 मिनट तक रहेगा । हरतालिका तीज अति शुभ समय शाम 05 बजकर 16 मिनट से शाम को 6 बजकर 45 मिनट तक । वहीं शुभ समय 06 बजकर 45 मिनट से 8 बजकर 12 मिनट तक है । हरतालिका व्रत की पूजा के समय रवियोग रहेगा ।
इस रंग के कपड़े नहीं पहनें
हरतालिका तीज पर पूजन के दौरान महिलाएं काले, नीले और बैंगनी रंग के वस्त्र न पहनें. लाल, महरूम, गुलाबी, पीले और हरे रंग के वस्त्रों को पहनकर पूजा करें ।
वहीं इस बार हरतालिका तीज गुरुवार के दिन पड़ने के कारण भगवान विष्णु की भी कृपा प्राप्त होगी ।
होंगी सभी मुराद पूरीं ।
वहीं जिन कन्याओं के विवाह में बाधाएं आ रही हैं और विलंब हो रहा है, तो इस व्रत को करने से उनका विवाह जल्द होगा. धार्मिक मान्यता है कि हरतालिका तीज व्रत का पूजन रवियोग में करने से सभी मुरादें पूरी होती हैं ।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा नागेन्द्र कुमार सिन्हा द्वारा सम्प्रेषित अध्यात्म विचार प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments