लोजपा के प्रदेश संगठन सचिव अजय मालाकार ने लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस की जेड प्लस सुरक्षा की मांग की

 लोजपा के प्रदेश संगठन सचिव अजय मालाकार ने लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस की जेड प्लस सुरक्षा की मांग की

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट

        लोजपा प्रदेश संगठन सचिव अजय मालाकार

महुआ/राजापाकर,वैशाली ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 सितंबर, 2021 )। लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री पशुपति कुमार पारस को फोन पर जान से मारने की धमकी एवं अभद्र भाषा का प्रयोग  किये जाने का लोजपा के प्रदेश संगठन सचिव अजय मालाकार ने कड़ा विरोध जताया है। उन्होंने कहा इस तरह की घटना लोकतंत्र के लिए काफी दुखद है।
लोजपा के वरिष्ठ नेता अजय मालाकार ने गृह मंत्री अमित शाह जी और सूवे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से पशुपति कुमार पारस जी को जेड प्लस(Z+) सिक्योरिटी देने की मांग की है।


केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी है । उन्हें पूरे देश में मंत्रालय के कार्य के साथ-साथ पार्टी संगठन को भी मजबूत करने के लिए  भ्रमण करना पड़ता है ऐसे में उनके सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्र और राज्य सरकार दोनों की है । उन्होंने कहा केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस जी की लोकप्रियता एवं जनता का अपार जनसमर्थन से विपक्षी बौखला कर नया-नया षड्यंत्र रच रहा है । जिसे बिहार की जनता और लोजपा दलित सेना के कार्यकर्ता आने वाला समय में मुंहतोड़ जवाब देगी।
लोजपा के प्रधान महासचिव केशव सिंह और प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता महताब आलम को भी जान से मारने की धमकी दिये जाने पर पार्टी कार्यकर्ता काफी आक्रोश में है। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार से लोजपा नेताओं की सुरक्षा और दोषियों के खिलाफ शख्त कार्रवाई करने की मांग की है।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित