बेरोजगारों को लूटने वाले कम्पनियों के निदेशक या कर्मचारियों को बेरोजगारी दूर करने के नाम पर लूटने में किसी का भय नहीं खुलेआम कर रहे गोरखधंधा

 बेरोजगारों को लूटने वाले कम्पनियों के निदेशक या कर्मचारियों को बेरोजगारी दूर करने के नाम पर लूटने में किसी का भय नहीं खुलेआम कर रहे गोरखधंधा

हेफ्टी सोर्स एण्ड सर्विसेज के डायरेक्टर अपने आपको बताने वाले आयुष आर्या, दीपक कुमार व आर भी इथरल प्रा० लि० के अमन कुमार सिंह को मीडिया में वायरल होने का नहीं पड़ा कोई असर

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट 

पटना, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 21 सितंबर, 2021 ) ।  हेफ्टी सोर्स एण्ड सर्विसेज के डायरेक्टर अपने आपको बताने वाले आयुष आर्या, दीपक कुमार व आर भी इथरल प्रा० लि० के अमन कुमार सिंह को मीडिया में वायरल होने का नहीं पड़ा कोई असर । बेरोजगारों को लूटने का धंधा बदस्तूर जारी है।

बताया जाता है कि फर्जी तरीके से चला रहे कंपनी का मीडिया में पर्दाफाश होने के बाद आर भी इथरल प्र० लि०, बक्सर के डायरेक्टर अमन कुमार सिंह जनक्रांति हिंदी न्यूज बुलेटिन के संपादक महोदय को लीगल कार्यवाई करने की धमकी देकर मीडिया को फर्जी साबित करने का किया प्रयास ।

उधर हेफ्टी सोर्स एण्ड सर्विसेज के डायरेक्टर बन रहे दीपक कुमार ने उप संपादक को पता बताओ नहीं तो ढूंढ लेंगे का प्रॉमिस कर देख लेने की धमकी दी।

ठीक दूसरे दिन दीपक कुमार के साथ काम करने वाले पार्टनर डायरेक्टर आयुष जनक्रांति के उप संपादक को मीडिया में कैसे वायरल कर दिया । 

हमारी बहुत सारी कंपनियां चलती हैं, दीपक हमारे कंपनी का इंप्लाॅय है,  जबकि कंपनी 03 पार्टनर डायरेक्टर के नाम से चल रही है,

आयुष आर्या ने यह भी कहा कि आर भी इथरल प्रा० लि० का अमन कुमार सिंह भी कंपनी का इंप्लाॅय है, आयुष आर्या ने अपने पहचान के मीडिया संपादक व पुलिस पदाधिकारी का चर्चा करते हुये माफीनामा आ कर देने की बात कही।

ऑफिस आइए आपको कोई कुछ नहीं बोलेगा नहीं तो पता मालूम करते हुए तीन गाड़ी से घर पर पहुँचने की धमकी दी।

उसके उपरांत उप संपादक को दी गयी । 

धमकी की बात मीडिया में वायरल होने के बाद आयुष आर्या ने संपादक महोदय से बात कर लीगल कार्यवाई करने की बात करते हुये समझौता की बात करने लगे, संपादक महोदय ने सभी बातें लिखकर माँगी ।

जिसपर आयुष आर्या ने नाॅर्मली तरीके से बात कर कंपनी से जो भी गलतियां हुई है उसका हर्जाना कंपनी द्वारा भरपाई करने की बात की, पर सप्ताह-दस दिन बीत जाने के बाद भी ना ही आयुष आर्य, ना ही दीपक कुमार और ना ही अमन कुमार सिंह ने अभी तक किसी का पैसा लौटाया और ना ही सही से जवाब दिया।

इन लोगों को बहुत ही नॉर्मल तरीके से लड़के लोगों का पैसा वापस कर देने को कहा जाता रहा, जितने लोग इनसे बात किये हैं, उन सभी को समय दे दे कर टालते रहे और एक पत्रकार को गुंडा तक कह डाला।

ऐसा लग रहा है कि इनलोगों की मनमानी इस हद तक बढ़ चुकी है कि इन्हें ना ही प्रशासन का डर है और ना ही लोकतंत्र के प्रहरी मीडिया में वायरल होने का । 

बेरोजगारों ने आज फिर कई दिनों बाद मीडिया को दीपक कुमार को भेजी गई बैंक /पेटीएम खाते में राशि की प्रति देते हुऐ कहा की आपसे वार्ता सांत्वना होने के बावजूद आजतक राशि वापसी नहीं किया गया है । 

जबकि हमलोगों का हजारों रुपये ऐ ठग कर बैठे हुऐ है । लगता है की अब ऐ लोग टालमटोल रवैया अपना रहें है । जबकि हमलोगों के द्वारा भेजी गई राशि का साक्ष्य भी है।

जिससे कारण हमलोग को न्यायालय की शरण में जाकर अब इनलोगों पर बिना 420 और धमकी देने के विरूद्ध *एफ आई आर* किए हुए बिना लगाम नहीं लगाया जा सकता है।

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित