सुबह-सवेरे खेत में एक युवक का शव मिलने से इलाके में मची सनसनी , अपराधियों ने गमछे से गला घोंट घटना को दिया था अंजाम
सुबह-सवेरे खेत में एक युवक का शव मिलने से इलाके में मची सनसनी , अपराधियों ने गमछे से गला घोंट घटना को दिया था अंजाम
जनक्रांति कार्यालय से स्टेट विधि चीफ ब्यूरो रविशंकर चौधरी की रिपोर्ट
खेत में नवयुवक का शव मिलने से गांव में मचा कोहराम
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 19 सितंबर, 2021 ) । मिली जानकारी अनुसार समस्तीपुर जिले से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है । जहां सुबह-सवेरे खेत में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई है। लोगों को जैसे ही मामले की सूचना मिली तो हड़कंप मच गया।
बताया जाता है उक्त घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र की है। मृतक की पहचान जितवापुर बुल्लेचक निवासी रामवृक्ष राय के बेटे प्रभाकर राय के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि आज सुबह प्रभाकर राय का शव घर के ही पीछे खेत में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई । लोगों को जैसे ही इसकी सूचना मिली तो अफरा-तफरी मच गई।
मृत युवक के भाई ने कहां की शव के गले में एक लाल रंग का गमछा लपेटा हुआ था । आशंका जताई जा रही है कि अपराधियों ने प्रभाकर को गमछे से गला घोंटकर हत्या की है। उसके शरीर के अन्य हिस्सों पर भी धारधार हथियार से काटे जाने का निशान है।
बताया जाता है कि प्रभाकर बीते शाम घर से निकला था । लेकिन देर रात तक घर नहीं पहुंचा। स्थानीय लोगों का कहना है कि वह कुछ दोस्तों के साथ कहीं निकला था । इसके बाद रविवार की सुबह उसका शव घर के पीछे कुछ ही दूरी पर एक खेत में पाया गया।
सुचना मिलते ही मुफस्सिल थाना की पुलिस ने पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया । परिजनों ने बताया कि पिछले 17 अगस्त 2020 की रात प्रभाकर के बड़े भाई दिवाकर की भी अपराधियों ने तेज हथियार से काटकर निर्मम हत्या कर दी थी।
उसका शव मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के हकीमाबाद ढ़ाब किनारे से बरामद किया गया था। इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
रो-रोकर बुरा हाल हो गया है ।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से स्टेट विधि ब्यूरो चीफ रविशंकर चौधरी अधिवक्ता की रिपोर्ट प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments