कथाकार ले रवि पटनायक का ओड़िया कथा-संग्रह विचित्रवर्णा का मैथिली भाषा में ख्यातिप्राप्त लेखक डॉ० परमानंद लाभ ने किया अनुवाद

 कथाकार ले रवि पटनायक का ओड़िया कथा-संग्रह विचित्रवर्णा का मैथिली भाषा में ख्यातिप्राप्त लेखक डॉ० परमानंद लाभ ने किया अनुवाद

साहित्य अकादमी में उपसचिव डॉ० एन सुरेश बाबू ने डॉ०परमानन्द लाभ को अपने प्रकोष्ठ में किया पुस्तक को समर्पित 

साहित्यकारों में फैली खुशी की लहर

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 23 सितंबर, 2021 ) । कथाकार ले रवि पटनायक का ओड़िया कथा-संग्रह विचित्रवर्णा का मैथिली भाषा में अनुवाद किया है । ख्यातिप्राप्त लेखक,कवि, एकांकीकार, कथाकार व अनुवादक डॉ० परमानन्द लाभ ने, जिसका प्रकाशन भारत की सर्वोच्च साहित्यिक संस्था साहित्य अकादमी ने किया है। विगत मंगलवार को अकादमी के उपसचिव डॉ० एन सुरेश बाबू ने अपने प्रकोष्ठ में डॉ० लाभ को पुस्तक समर्पित करते हुए बधाई दी।
साहित्यकार डॉ० लाभ की इस उपलब्धि पर अनेकों गणमान्यों, माननीय और साहित्यकारों ने उन्हें बधाइयां दी हैं ।

जिनमें प्रमुख हैं, बिहार सरकार के मंत्री महेश्वर हजारी, उजियारपुर विधायक आलोक मेहता, रोसड़ा विधायक विरेन्द्र पासवान, सुपौल विधायक जयप्रकाश यादव, लौरिया विधायक विनम्र बिहारी, केवटी विधायक डॉ मुरारी मोहन झा, पूर्व विधान पार्षद डॉ० दिलीप चौधरी,विधान पार्षद डॉ० मदन मोहन झा, प्रो० पी के झा प्रेम, डॉ० धनाकर ठाकुर, डॉ० कमलाकांत झा, डॉ० श्रीशंकर झा, डॉ० एस एन झा,विजयव्रत कंठ,प्रवीण चुन्नू, विष्णु केडिया, विजयकृष्ण, अधिवक्ता पंकज देव,रजनीरंजन,अरुण कुमार ठाकुर, समदर्शी राजगृहार, नीलम कुमारी, ममता कुमारी आदि मुख्य है।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments