असंगठित कामगारों का ई श्रम पोर्टल निबंधन करने को लेकर श्रमायुक्त ने दिया विशेष अभियान चलाने का दिशा निर्देश

 असंगठित कामगारों का ई श्रम पोर्टल निबंधन करने को लेकर श्रमायुक्त ने दिया विशेष अभियान चलाने का दिशा निर्देश 

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 15 सितंबर, 2021 ) ।  बिहार सरकार श्रम संसाधन विभाग श्रम अधीक्षक कार्यालय समस्तीपुर से प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से मिली जानकारी मुताबिक बताया जाता है कि असंगठित कामगारों का ई श्रम पोर्टल पर श्रमायुक्त बिहार के द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में श्रम अधीक्षक को ई पोर्टल पर असंगठित कामगारों के निबंधन हेतु दिनांक 17 सितंबर 2021 से आगामी एक माह तक निबंधन हेतु विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है । इस स्तर से निर्देशित के आलोक में CSC के जिला प्रबंधक को कहा गया है कि समस्तीपुर जिला के सभी प्रखंडों के CSC संचालकों को अपने स्तर से निर्देशित करें एवं अधिक से अधिक असंगठित कामगारों का ई पोर्टल पर निबंधन करना सुनिश्चित करें एवं श्रम प्रर्वतन पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि अपने अपने प्रखंडों में CSC संचालकों से संपर्क स्थापित कर ज्यादा से ज्यादा असंगठित कामगारों का ई श्रम पोर्टल पर निबंधन करना सुनिश्चित करेंगे ।

दिनांक 17 सितंबर 2021 से आगामी एक माह तक विशेष अभियान चलाकर CSC के माध्यम से जिला के सभी असंगठित कामगारों का ई श्रम पोर्टल पर निबंधन कराने हेतु कार्य योजना बनाने हेतु निर्देशित किया गया है । ताकि निबंधन के निर्धारित लक्ष्य को स समय पूरा किया जा सके निबंधन  हेतु आधार कार्ड और बैंक खाता से संबंधित दस्तावेज को पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। विदित हो कि असंगठित क्षेत्र के सभी कामगार एवं नियोजित कामगार  जो ESIC/EPF के दायरे में नहीं आते है उनका निबंधन ई श्रम पोर्टल पर कराया जाना है, जैसे कृषि कार्य में संलग्न/होटल /रेस्टोरेंट् /पोल्ट्री/डेयरी /मोटर/ट्रांसपोर्ट फेरीवाले/ भीग रिक्शा वाले मछुआरे/सुरक्षा घरेलू / कामगार,/निजी/अस्पताल/निर्माण क्षेत्र के पात्र असंगठित कामगार अपना निबंधन अवश्य करावे । उपरोक्त जानकारी ईमेल माध्यम से प्रेस कार्यालय को जिला सूचना एंव जनसंपर्क कार्यालय दिया गया।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित