बाढ़ राहत हेतू संचालित सामुदायिक किचेन में उपयोग किऐ खाद्य सामग्री व अन्य राहत कार्यों पर व्यय राशि विपत्रों की होगी जांच

 बाढ़ राहत हेतू संचालित सामुदायिक किचेन में उपयोग किऐ खाद्य सामग्री व अन्य राहत कार्यों पर व्यय राशि विपत्रों की होगी जांच

बाढ़ पीड़ितों को भोजन उपलब्ध कराने हेतू संचालित सामुदायिक किचेन में उपयोग किऐ खाद्य सामग्री व अन्य राहत कार्यों पर व्यय राशि की विपत्रों की जिला स्तर पर जांच कमिटी की गई गठित 

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 17 सितंबर, 2021 ) । जिला समाहरणालय, समस्तीपुर दूरभाष संख्या –
(आपदा प्रबंधन प्रशाखा) email aapdasamastipur12@gmail.com द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बताया जाता है कि बाढ़-2021 में बाढ़ के दौरान पीड़ितो को भोजन उपलब्ध कराने हेतु संचालित सामुदायिक किचेन में उपयोग किये गये खाद्य सामग्री एवं अन्य राहत कार्यों पर व्यय राशि से संबंधित विपत्रों की जॉच हेतु जिला स्तर पर कमिटि गठित की गई है।

जिसमें संबंधित प्रखण्ड के अनुमंडल पदाधिकारी, वरीय प्रभारी पदाधिकारी एवं जिला लेखा पदाधिकारी सदस्य है। कमिटी को आदेश दिया गया है कि बाढ़ से संबंधित विपत्रों की जाँच पाँच दिनों के अंदर कर लिया जाय ।
इसके अतिरिक्त संबंधित अंचल अधिकारियों के आदेशित किया गया है कि विपत्रों की जॉच/सत्यापन गठित कमिटि से कराने के उपरांत ही जिला स्तर से उपावंटित राशि का व्यय किया जाय। उपरोक्त जानकारी ईमेल माध्यम से जिला सूचना एंव जनसंपर्क कार्यालय द्वारा ईमेल माध्यम से प्रेस को दिया गया।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित