पोषण माह के अंतर्गत आंगनबाड़ी सेविकाओं ने गर्भवती महिलाओं का संयुक्त रूप से गोद भराई रस्म कार्यक्रम केन्द्र पर किया आयोजित
पोषण माह के अंतर्गत आंगनबाड़ी सेविकाओं ने गर्भवती महिलाओं का संयुक्त रूप से गोद भराई रस्म कार्यक्रम केन्द्र पर किया आयोजित
जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट
गर्भवती महिलाओं को गर्भ की सुरक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य रक्षा की दिया सुझाव आंगनबाड़ी सेविका मीरा कुमारी
बेगूसराय, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 08 सितंबर, 2021 )। बेगूसराय जिला के छौराही प्रखंड क्षेत्र के एकमंबा पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र पर सेविका मीरा कुमारी, सहायक सेविका इंदु देवी, आशा निशा कुमारी इत्यादि ने गर्भवती महिलाओं का संयुक्त रूप से गोद भराई रस्म कार्यक्रम आयोजित किया । परीक्षण पूर्व जांच हेतु सभी नव गर्भवती महिलाओं को सलाह दिया गया ।
सेविका मीरा कुमारी ने आगुन्तक गर्भवती महिलाओं को संवोधित करते हुऐ कहा की प्रसव पूर्व तैयारी हेतू कैल्शियम और संस्थागत पर ध्यान आकर्षित अवश्य रखना चाहिए । साथ ही गर्भवती महिलाओं को कैल्शियम के साथ-साथ आयरन का भी टेबलेट खाना बहुत जरूरी है । इसके साथ ही समय-समय पर माह के 09 तारीख को गर्भवती महिलाओं को जांच हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाना चाहिए ।
प्रसव के पूर्व तैयारियों के लिए टोल फ्री नंबर 102 नंबर रखना आवश्यक है । गर्भवती महिलाएं एवं बच्चा स्वस्थ एवं मानसिक हो इसके लिए हरा साग सब्जी खाने पर जोड़ दिया गया ताकि आयरन एवं कैल्शियम की मात्राएं बनी रहे और गर्भवती माता एवं बच्चा एनीमिया से ग्रसित ना हो सके।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments