सरकारी डॉक्टरों की लूट के कारण झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार गांव में बिना डॉक्टरी सर्टिफिकेट के कर रहें बेखौफ होकर लोगों का ईलाज

 सरकारी डॉक्टरों की लूट के कारण झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार गांव में बिना डॉक्टरी सर्टिफिकेट के कर रहें बेखौफ होकर लोगों का ईलाज

जनक्रांति कार्यालय से ऋषि राज संवाद सूत्र की रिपोर्ट


समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 19 सितंबर, 2021 ) । समस्तीपुर जिला के नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ रहे वायरल फीवर डेंगू मरीजों की तादाद को देखते हुए झोलाछाप डॉक्टरों की चांदी हो रही है। बताते चलें कि समस्तीपुर नगर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में इस समय वायरल डेंगू मरीजों की बुखार के मरीज बढ़ रहे हैं। जिसका फायदा पूरी तरह झोलाछाप डॉक्टर उठा रहे हैं। गली-गली मोहल्लों में बीमारी का पता नहीं रहता है करते हैं इलाज । जिससे लोगों की जिन्दगी खतरे में पड़ जाती है इनके साथ कर रहें खुलेआम खिलवाड़ । पता नहीं कुकरमुत्तों की तरह झोलाछाप डॉक्टर मरीजों की जान से ग्रामीण क्षेत्रों में खिलवाड़ कर रहे हैं। मगर स्वास्थ्य विभाग का कोई भी अधिकारी या कर्मचारी इस पर ध्यान देने की जरूरत नहीं समझते हैं ।

विभाग के वरिष्ठ पदाधिकारियों का इनकी तरफ कोई ध्यान नहीं है। ये झोलाछाप डॉक्टर मरीज के साथ आखिर कब तक लूटपाट करते रहेंगे । मालूम हो की इनके पास मरीज के जाते ही बिना बीमारी के पता किए झोलाछाप डॉक्टरों बिना जांच किए लगा देते हैं पानी भरा बोतल। सामान्य सर्दी जुकाम बुखार को गंभीर बीमारी बताकर मरीज को अपने चंगुल में फंसा लेते हैं और धीरे-धीरे उन्हें लूटते रहते हैं। इतना ही नहीं मरीज को भर्ती करने का काम भी अपने अवैधानिक क्लिनिक में ईलाज के लिए कर लेते हैं चाहे बीमारी जितना भी गम्भीर हो। इस तरह आम के आम गुठलियों के दाम बना रहे है। जबकि गंभीर बीमारियों का ईलाज करना इनके आपे से बाहर है । फिर लोगों को दूहने के लिए गंभीर बीमारियों का इलाज करने का बहाना बना रहे होते हैं झोलाछाप डॉक्टर इतना ही नहीं जब मरीज की हालत गंभीर हो जाती है तो ये झोलाछाप शहर के ज्यादातर गरीब तबके के लोगों को प्राइवेट हॉस्पिटलों से सेटिंग कर मोटी रकम बनाने के जुगाड़ करते हैं। अपने शिकार को कमीशन लेकर करा देते हैं इलाज । इन झोलाछाप डॉक्टरों की सत्यता की जांच करने के साथ ही कार्रवाई की मांग रिसर्च एण्टीकरप्सन एण्ड क्राईम इंवेस्टिगेशन ब्यूरो के प्रमंडलीय उपाध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा ने प्रेस के माध्यम से राज्य सरकार से किया है ।

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रबंध सम्पादक शिवम् राज द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित