बागमती के जलस्तर में उतार-चढ़ाव से कल्याणपुर के लोगों में बना हुआ है डर का माहौल

 बागमती के जलस्तर में उतार-चढ़ाव से कल्याणपुर के लोगों में बना हुआ है डर का माहौल

 जनक्रांति कार्यालय से स्टेट विधि चीफ ब्यूरो रवि शंकर चौधरी अधिवक्ता की रिपोर्ट

कुछ दिनों पूर्व समस्तीपुर जिला अधिकारी, बिहार विधानसभा उपाध्यक्ष से कल्याणपुर विधायक समस्तीपुर सदर एसडीओ कल्याणपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी हल्का कर्मचारी बांध का निरीक्षण किया  और कई दिशा निर्देश भी दिया लेकिन मामला जस का तस 

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 08 सितंबर, 2021 ) । समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर प्रखंड के नामापुर, कन्नौजर, तीरा जटमलपुर, बरहेता पंचायत के बाढ़ पीड़ितों की समस्या जस की तस बनी हुई है । बतादे की बागमती नदी के जलस्तर में उतार चढ़ाव लगातार जारी है। इससे प्रखंड के नामापुर, कन्नौजर,तीरा जटमलपुर बरहेता पंचायत के लोगों में भय व्याप्त है। इस संबंध में केंद्रीय जल आयोग हनुमान नगर के पर्यवेक्षक राजन कुमार ने बताया कि सोमवार को 11:00 बजे दिन से बागमती का जलस्तर स्थिर हो गया है। जलस्तर के स्थिर होने के कारण बागमती की जलस्तर बढ़ने की संभावना जताई जा रही है ।
ग्रामीणों ने बताया कि रविवार और शनिवार को बागमती के जलस्तर में हल्की कमी आई थी। इसके कारण लोगों ने हल्की राहत की सांस ली थी। सोमवार को बागमती के जलस्तर स्थित होने के कारण फिर से लोगों में पानी बढ़ने के खतरे को देखते हुए डर सताने लगी है। फिलहाल अभी स्थिर है। बागमती नदी की जलस्तर में लगातार कई दिनों से उतार चढ़ाव जारी है ।

नामापुर के लाेगाें की बढ़ी परेशानी, दूर नहीं हो रही समस्या :

वहीं रुक रुक कर हो रही बारिश जल अधिग्रहण क्षेत्रों में होने से बागमती की जल स्तर में वृद्धि हुई है। इधर नामापुर पंचायत के सभी वार्डों में बागमती का पानी प्रवेश कर जाने के कारण लोगों का जिला मुख्यालय,प्रखंड, थाना से विगत 03 महीने से सड़क संपर्क भंग है। तीरा पंचायत के भी सभी वार्डों में बागमती का पानी एवं वर्षा के जल जमाव के कारण लोग वाटर वेज बांध पर विस्थापित होकर उमस भरी गर्मी में एवं बरसात में जीने पर विवश हैं। अब तक लगातार बागमती की जलस्तर बढ़ने से बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के स्थानीय लोग आपदा विभाग से नाराज हैं।
वहीं नामापुर पंचायत, कनौजर पंचायत, खरसंड पश्चिमी पंचायत एवं अन्य बाढ़ ग्रस्त पंचायत के कई गांव के स्थानीय लोग का जीवन कष्ट मय बना हुआ है। नामापुर पंचायत के मुखिया राम विनोद ठाकुर, तीरा पंचायत के पूर्व मुखिया रंजन चौधरी, बरहेता मुखिया जन्मजय ठाकुर ने बताया कि सवा महीने से बागमती के जलस्तर में उतार-चढ़ाव होने के कारण लोग परेशान है। स्थानीय आपदा विभाग की ओर से अब तक बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र घोषित नही की गई और नाही सामुदायिक किचन चलाने की बात सामने आ रही है विगत कुछ दिनों पूर्व समस्तीपुर जिला अधिकारी बिहार विधानसभा उपाध्यक्ष से कल्याणपुर विधायक समस्तीपुर सदर एसडीओ कल्याणपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी हल्का कर्मचारी बांध का निरीक्षण किया  और कई दिशा निर्देश भी दिया था । 

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा स्टेट विधि ब्यूरो चीफ रविशंकर चौधरी अधिवक्ता की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित