वोटर लिस्ट का कालाबाजारी, एनआर के लिए लंबी लाईन, कुव्यवस्था के बीच नामांकन जारी- सुरेन्द्र

 वोटर लिस्ट का कालाबाजारी, एनआर के लिए लंबी लाईन, कुव्यवस्था के बीच नामांकन जारी- सुरेन्द्र

 निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव कराने की व्यवस्था करे प्रशासन- माले

माले की तीन सदस्यीय टीम ने चुनावी व्यवस्था का लिया जायजा

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट 

ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 08 सितंबर, 2021 ) । पंचायत आम निर्वाचन 2021 के लिए  प्रपत्र-5 के प्रकाशन के साथ ही प्रखण्ड में चुनाव का आगाज हो गया है ।  बुधवार को नामांकन का दूसरा दिन है । लेकिन वोटर लिस्ट उम्मीदवारों को मिल ही नहीं रहा है । वोटर लिस्ट के लिए सैकड़ों उम्मीदवार प्रखण्ड में ईधर से उधर भटकते दिखे। कभी फोटो स्टेट की दुकान पर वोटर लिस्ट मिलने अफवाह उड़ते ही उम्मीदवार एवं समर्थक उधर दौड़ पड़ते तो कभी किसी भेंडर के पास दौड़ लगाते तो फिर कभी प्रखण्ड कार्यालय का चक्कर लगाते।

प्रखण्ड कार्यालय में चुनाव आयोग के निर्देश के आलोक में काउंटर का भी आभाव देखा गया. सही जानकारी कहीं से नहीं मिल रही थी । फतेहपुर निवासी मनोज कुमार से पूछने पर बताया कि नामांकन का दूसरा दिन है लेकिन वोटर लिस्ट मिलता तब ही एन आर कटवाकर समस्तीपुर से एफिडेविट बनवाकर लाते फिर नामांकन करते. उन्हें दोपहर तक वोटर लिस्ट नहीं मिला था। अनीता देवी बताती हैं कि फोटो स्टेट कराने में 50 रूपये भी नहीं लगेगा लेकिन एक वार्ड के वोटर लिस्ट का भेंडर 01 हजार रूपये मांग रहा है । मो० कैसर बताते हैं कि आम उम्मीदवार को वोटर लिस्ट नहीं मिलता है लेकिन मुखिया, पंसस, सरपंच समेत दबंग लोगों के घर पर वोटर पहुंचाया जा चुका है। एक संभावित उम्मीदवार अपना नाम वोटर लिस्ट में नहीं मिलने पर आक्रोशित दिखे । उन्होंने कहा कि बहुतों का नाम वोटर लिस्ट से गायब है। माले नेता ने कहा कि कोल्ड स्टोरेज चौक के एनएच किनारे स्थित प्रखण्ड पर वोटर लिस्ट, एन आर समेत तमाम चुनावी प्रक्रिया एवं करीब 01 किलोमीटर दूर नगर परिषद कार्यालय में नामांकन की व्यवस्था के कारण भी उम्मीदवारों, समर्थक, प्रस्तावक एवं जनता में अफरातफरी का माहौल बना रहता है । 


   चुनावी व्यवस्था का जायजा लेने पहुंची भाकपा माले के तीन सदस्यीय ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, प्रभात रंजन गुप्ता के टीम लीडर सह प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि अफरातफरी के माहौल को सुव्यवस्थित करे प्रखण्ड प्रशासन । प्रत्येक काउंटर को जिम्मेवार कर्मी को सौंपकर काउंटर से ही वोटर लिस्ट देने, एन आर काटने, सही जानकारी देने, महिलाओं के लिए अलग काउंटर खोलने, पेयजल, पंखा आदि की समुचित व्यवस्था किया जाए. माले नेता श्री सिंह ने आश्चर्य भरे लहजे में कहा कि नामांकन का दूसरा दिन है लेकिन वोटर लिस्ट का अतापता ही नहीं है। फिर कैसे कटेगा एन. आर. इसके बाद समस्तीपुर से एफिडेविट भी तो बनवाना है। उन्होंने कहा कि स्थिति को सुधारा नहीं गया तो भयमुक्त, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव कराना असंभव हो जाएगा ।

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित