नशा मुक्ति व विकास को लेकर जन जागरण नुक्कड़ सभा का किया गया आयोजन

 नशा मुक्ति व विकास को लेकर जन जागरण नुक्कड़ सभा का किया गया आयोजन

युवा देश का भविष्य है, नशा में लिप्त होकर देश का भविष्य चौपट ना करें : छत्रपति यादव


सरकार व प्रशासन नौजवानों को राजनीतिक साजिश के तहत नशा में झोंक रही है : किरण देव यादव

स्टेशन रोड एवं माल गोदाम रोड निर्माण की जिम्मेवारी तय हो : भानु प्रताप

नशा मुक्त समाज निर्माण में अभिभावक की भूमिका अहम : विवेकानंद यादव

जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट


क्षेत्र की समस्याओं को रेखांकित कर समाधान करने का किया मांग : उमेश ठाकुर

खगड़िया, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 सितंबर, 2021 ) । खगड़िया को नशा मुक्त करने एवं खगड़िया को सुंदर शिक्षित स्वच्छ एवं साफ सुथरा बनाने तथा खगड़िया का सर्वांगीण विकास के सवाल को लेकर टेंपो स्टैंड, कोठिया, मथुरापुर, बेंजामिन चौक, प्रभु नारायण सिंह चौक पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया,  जिसकी अध्यक्षता भाकपा माले के जिला संयोजक सह देश बचाओ अभियान के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने किया।
सभा को संबोधित करते हुए सदर विधायक छत्रपति यादव ने आमजन भागीदारी  का अपील किया तथा स्मैक ड्रग्स चरस अफीम गांजा भांग शराब गुटखा बिक्री नहीं करने,  सेवन नहीं करने एवं निर्माण नहीं करने का अपील किया। उन्होंने कहा कि युवा देश का भविष्य है , नशाखोरी में सम्मिलित होकर देश के भविष्य को चौपट ना करें।




देश बचाओ अभियान के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार अडानी को बंदरगाह बेचकर स्मैक ड्रग्स का तस्करी करने के लिए खुली छूट दे रखी है जिससे 3000 किलोग्राम ड्रग्स गुजरात के माध्यम से पूरे देश में फैलाकर युवाओं को नशा में झोंक देना चाहती है तथा बिहार की नीतीश कुमार की सरकार शराबबंदी के आड़ में घर घर शराब की डिलीवरी करवा रही है ताकि आमजन नशा में लिप्त होकर स्वविवेक खो दे और अधिकार को लेकर सोचने की शक्ति खो दें, एवं सरकार के खिलाफ किसी प्रकार का आंदोलन ना करे।
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भानु प्रताप उर्फ गुड्डू जी,  उपाध्यक्ष कुमोद सिंह , प्रवक्ता अरुण कुमार, राजद के प्रखंड अध्यक्ष विवेकानंद यादव,  आजपा के जिला अध्यक्ष उमेश ठाकुर , राकांपा के जिला अध्यक्ष संजय सिंह , गणेश तांती ,  तूफानी यादव , रामजी ठाकुर, मुरलीधर, आदि ने नशा मुक्त खगड़िया के लिए जन जागरण आंदोलन को तेज करने का अपील किया। साथ ही राजेंद्र चौक से बखरी बस स्टैंड चौक तक जर्जर सड़क को जीर्णोद्धार करने के सवाल को लेकर प्रशासन और संबंधित नगर प्रतिनिधि पर दबाव बनाने का अपील किया।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित