टीचिंग सेंटर शिक्षण केन्द्र द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

 टीचिंग सेंटर शिक्षण केन्द्र द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट


बेगूसराय, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 06 सितंबर, 2021 ) । टीचिंग सेंटर शिक्षण केंद्र एकम्बां के द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षण केंद्र एकम्बां में माध्यमिक कक्षा के बच्चों के बीच प्रतियोगिता का किया गया आयोजन । जिसमें बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया । इस समारोह को आयोजक संचालक एम. डी. ताहिर हुसैन और दयाशंकर पासवान ने किया । वहीं मौके पर आमंत्रित शिक्षक देव शंकर सिंह ने बताया की भारत में शिक्षक दिवस भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधा कृष्ण के जन्मदिन के अवसर पर मनाया जाता है । दरअसल उन्होंने अपने छात्रों से इस दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने की इच्छा जताई थी ।

भूतपूर्व राष्ट्रपति का जन्म 05 सितंबर 1988 को तमिलनाडु के तिरूमनी में हुआ था । जब डॉ० राधा कृष्ण भारत के राष्ट्रपति बने तो उनके कुछ छात्रों और दोस्त उनसे मिलने पहुंचे और उनसे अनुरोध किया कि उनका जन्मदिन अलग, अलग मनाने के जगह इसे शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाए तो यह मेरे लिए गौरवपूर्ण होगा । उसी वक्त से लेकर आज तक भूतपूर्व राष्ट्रपति राधा कृष्णन के जन्मदिन के मौके पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है । उक्त मौके पर उपस्थित सामाजिक लोगों ने शिक्षक दिवस की शुभ अवसर पर दी लोगों को दी बधाई ।  बधाई देने वालों  में उपेंद्र साहू, राम विनोद राय, शिक्षक चंद्र किशोर ठाकुर, राजा जी, रहमान, शहादत, लालो आदि मौजूद थे।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित