वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बाढ़ राहत कार्यों की समीक्षात्मक बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता की गई आहूत
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बाढ़ राहत कार्यों की समीक्षात्मक बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता की गई आहूत
जनक्रांति कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा
बाढ़ राहत कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते जिलाधिकारी समस्तीपुर
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 16 सितंबर, 2021 ) । जिला जनसंपर्क कार्यालय, समाहरणालय समस्तीपुर से मिली प्रेस विज्ञप्ति सं०: 01 अनुसार बताया जाता है कि आज दिनांक 16 सितंबर 2021 को जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में *बाढ़ राहत कार्यों* की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आहूत की गई।
बैठक में अपर समाहर्ता ,जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सामान्य शाखा प्रभारी पदाधिकारी, आपदा प्रबंधन प्रभारी पदाधिकारी, नगर आयुक्त , डीएम एसएफसी उपस्थित थे। एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के अंचल अधिकारी व प्रखंड के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निम्नलिखित निर्देश दिए गए:
01. सभी अंचल अधिकारी और सभी वरीय प्रभारी पदाधिकारी को संयुक्त रूप से निर्देश दिया गया कि जहां जहां भी पानी जमा है ,वहां ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव युद्ध स्तर पर करवाए। आशा, एएनएम, सेविका, व सहायिका को भी कार्य में संलग्न किया जा सकता है।
ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव के लिए पंचायत वार टीम का निर्माण कर कार्य करना सुनिश्चित करेंगे।
02. सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अगले दो दिनों में पोर्टल बंद कर दिया जाएगा। इसीलिए 2 दिनों के अंदर जीआर का वितरण कर कार्य को समाप्त करना सुनिश्चित करें।
03. बाढ़ के समय में अधिकतर चापाकल में गंदा व रसायन मिश्रित पानी आ जाता हैं, जिसे पीने योग्य बनाने के लिए उसमें फिर से टेबलेट व रसायन डाल कर पीने योग्य बनाया जाता है। अतः निर्देशित किया गया कि पीएचईडी के सहयोग से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के चापाकलो का ट्रीटमेंट कराना सुनिश्चित करेंगे।
04. सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जीआर वितरण की राशि बाढ़ प्रभितों को ससमय एवं सतर्कता से कराना सुनिश्चित करेंगे । उपरोक्त जानकारी ईमेल माध्यम से District Public Relations Officer, Soochna Bhawan Collectorate Campus
Samastipur, Bihar द्वारा प्रेस कार्यालय को दिया गया।
जनक्रांति कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित।
Comments