बैंक कर्मी सन्नी को अपराधियों ने नशेड़ी दोस्तों के साथ घर में घुसकर सीने में चाकू मारकर कर दिया हत्या

 बैंक कर्मी सन्नी को अपराधियों ने नशेड़ी दोस्तों के साथ घर में घुसकर सीने में चाकू मारकर कर दिया हत्या 

सड़क पर पड़ी लाश किसी लावारिश की नहीं बल्कि बिहार के पुर्णिया बाड़ीहाट निवासी युवा कायस्थ सन्नी सिन्हा का है  अपराधी ने नशेड़ी दोस्तों के साथ घर में घुसकर सीने में चाकू मारकर हत्या कर दिया

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट

पटना, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 20 सितंबर, 2021 ) । सड़क पर पड़ी लाश किसी लावारिश की नही बल्कि बिहार के पुर्णिया के खजांची थाना क्षेत्र स्थित बाड़ीहाट के युवा कायस्थ सन्नी सिन्हा का है इनको घर मे घुसकर मो. लाल और मो. लाडला ने अपने नसेड़ी दोस्तों के साथ घर मे घुसकर सीने में चाकू मारकर हत्या कर दिया ।माँ बाप सहित पूरे परिवार वाले सदमे में है। बताते हैं कि सन्नी सिन्हा पुर्णिया में बैंक के कर्मचारी थे घर मे छठियार कार्यक्रम था जिसमे बिन बुलाए आए मो. लाल और मो. लाडला घर मे घुस खुलेआम सिगरेट पी रहे थे । माँ बहनों ने मना किया तो छेड़खानी करने लगे फिर सनी सिन्हा ने विरोध किया तो धमकी देकर चला गया और वापस अपने गैंग के साथ आया और घर मे घुसकर चाकू से सीने में वार कर मौत के घाट उतार दिया। ना कोई नेता काम आ रहा ना मीडिया सब मौन है। किसी खास राजनीतिक पार्टी के लिए मुसलमानों को साल भर गाली देने वाला समाज मौत के मुँह में जा चुका है हिन्दू हिन्दू कहने वाले हिन्दू भाई ही तुम्हारे साथ नही है।
संस्कृति और इतिहास से कट चुका कायस्थ समाज नितनए पकवान,मांस मदिरा,भोग विलास और महंगे फोन रखने के बजाय अगर हथियार खरीद ले कायस्थ समाज तो शायद इस  परिवार जैसी नौबत नही आये।खैर अब तो बहुत देर हो चुकी ।प्राचीन काल से ही कायस्थों के खिलाफ वैचारिक एवं समाजिक षड्यंत्र होता रहा है और अब जगह जगह कायस्थों के मंदिर,जमीन,खेत खलिहान कब्जा करने के साथ घर मे घुस के कायस्थों को काटने की परंपरा चल पड़ी है। कायस्थों का खून भी खून ही है कोई पानी नहीं और इस तरह से अपने भाइयों का खून बहता नहीं देख सकते हैं इसलिए सभी से अनुरोध है कि बिहार के पूर्णिया जिले में सन्नी सिन्हा के साथ घटी दुर्भाग्यपूर्ण घटना में परिवार जनों को न्याय दिलाने हेतु मेरी समझ से कायस्थों के साथ सभी हिन्दुओं को खड़ा होना चाहिये नहीं तो वह दिन दूर नहीं लोग तमाशा देखने के लिए भी नहीं बचेंगे। इसलिये सभी को न्याय दिलाने हेतु प्रयास करनी चाहिए। परिवार के लोगों से संपर्क हेतु मुझे उनकी contact number चाहिये ताकि F. I. R. की कॉपी मंगाकर मामले को highlight कर सकूं और शासन - प्रशासन के द्वारा पैरवी कराकर परिवार के लोगों को न्याय, उचित मुआवजा एवं अभियुक्तों को फांसी दिला सकूं। उपरोक्त वक्तव्य अजीत सिन्हा Calling no #6202089385 Whattsapp no #8271555713 द्वारा प्रेस कार्यालय को दिया गया।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments