एसबीआई कृषि विकास बैंक में हुई चोरी, रूपये की जगह कागजात से भरा बक्शा ही उठा ले गए चोर

 एसबीआई कृषि विकास बैंक में हुई चोरी, रूपये की जगह कागजात से भरा बक्शा ही उठा ले गए चोर

जनक्रांति कार्यालय से स्टेट ब्यूरो चीफ रवि शंकर चौधरी अधिवक्ता की रिपोर्ट


कृषि विकास बैंक एसबीआई शाखा में हुई बक्से की चोरी

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 सितंबर, 2021) । समस्तीपुर ज़िले के एसबीआई की कृषि विकास शाखा हसनपुर में चोरों ने खिड़की तोड़ कर चोरी का प्रयास किया। चोर रुपये तो नहीं ले जा सके, लेकिन कागजात से भरा एक बक्शा उठा ले गये।चोरी की इस घटना की जानकारी बैंक के अधिकारियों को उस समय हुई जब सोमवार को बैंक खुलने के बाद कागजात वाला बक्शा गायब पाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उक्त बक्शा को बैंक के पास से ही बरामद कर लिया है। बक्सा में पुराने कागजात, पासबुक आदि थे। पुलिस को जांच के दौरान बैंक से सटे एक स्थल से बक्सा एवं हथौड़ा मिला।इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। इस बावत बैंक प्रबंधक तरुण कुमार ने बताया कि सोमवार को जब बैंक खुला, तो देखा गया कि एक बक्सा गायब है। वहीं खिड़की का ताला टूटा हुआ है। उन्होंने आशंका जतायी कि घटना शुक्रवार की रात हुई होगी। बैंक शनिवार को बंद था। शुक्रवार रात चोरों ने उक्त स्थल से पानी का मोटर चुराया था। मकान के किरायेदार ने थाना में सूचना दी है। तीन वर्ष पूर्व भी एडीबी में चोरी का प्रयास किया गया था। काली स्थान पथ में एक जवेलर्स की दुकान में चोरी हुई थी। जिसका आज तक उद्भेदन नही हो सका।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा विधि ब्यूरो चीफ रविशंकर चौधरी अधिवक्ता की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित