संविदा के आधार पर नियोजन/विस्तार हेतु जिला चयन समिति एवं बीपीएसएम की योजनाओं की जिलाधिकारी की अध्यक्षता में की गई बैठक
संविदा के आधार पर नियोजन/विस्तार हेतु जिला चयन समिति एवं बीपीएसएम की योजनाओं की जिलाधिकारी की अध्यक्षता में की गई बैठक
जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 17 सितंबर, 2021 ) । जिला जनसंपर्क कार्यालय,समाहरणालय समस्तीपुर से मिली प्रेस विज्ञप्ति सं०: 02 के अनुसार आज दिनांक 17 सितंबर 2021 को जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में संविदा के आधार पर नियोजन/विस्तार हेतु जिला चयन समिति एवं बीपीएसएम की योजनाओं की बैठक कार्यालय प्रकोष्ठ में आहूत की गई।
जिला पदाधिकारी के स्तर पर गठित चयन समिति की अनुशंसा हेतु स्थापना शाखा को प्राप्त प्रस्तावों को रखा गया।
चयन समिति के सदस्य अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, स्थापना उप समाहर्ता, विशेष कार्य पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित विभाग के पदाधिकारी एवं स्थापना के कर्मी उपस्थित थे।
01. भविष्य में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मी के संविदा पर नियोजन हेतु प्राप्त आवेदनों (लगातार सेवा में नियोजन संबंधी) में समाहरणालय संवर्ग के कुल 3 कर्मियों और अन्य विभागों के 06 कर्मियों के आवेदनों को स्वीकृति प्रदान की गई।
02. 01 लिपिक, 02 पंचायत सचिव (पंचायत सेवक), 04 एएनएम, 01 बुनियादी स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं 1 फार्मासिस्ट का संविदा पर नियोजन हेतु प्रस्ताव स्वीकृत किया गया।
03. संविदा के आधार पर नियोजित कर्मियों (सेवानिवृत सरकारी सेवक) के संविदा अवधि विस्तार हेतु प्रस्ताव में से 04 समाहरणालय संवर्ग के एवं 07 अन्य विभागों के कर्मियों का संविदा अवधि विस्तार का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया।
04. 03 पंचायत सचिव (पंचायत सेवक), 01 राजस्व कर्मचारी, 01 नेत्र सहायक, 01 अचिकित्सा सहायक, 01 परीधापक, 01 स्वच्छता निरीक्षक, 01 फार्मासिस्ट, 01 बीसीजी टेक्निशियन, 01 एएनएम ।
05. भविष्य में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मी के संविदा पर नियोजन हेतु उनके कार्यालय द्वारा अनुशंसित आवेदन सेवानिवृत्ति के तिथि से पूर्व स्थापना प्रशाखा को उपलब्ध कराया जाना है। उपरोक्त जानकारी
District Public Relations Officer, Soochna Bhawan Collectorate Campus, Samastipur, Bihar द्वारा प्रेस कार्यालय को दिया गया ।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments