अगर राज्य सरकार और मधुबनी प्रशासन विकास के प्रति ईमानदार होती तो यहाँ के छात्रों को भी ओलंपिक खेलने का मौका मिलता: मोबशीर हुसैन

 अगर राज्य सरकार और मधुबनी प्रशासन विकास के प्रति ईमानदार होती तो यहाँ के छात्रों को भी ओलंपिक खेलने का मौका मिलता: मोबशीर हुसैन


मधुबनी जिला का विकास देख कर बिहार की असल सूरतेहाल पता चल गई है

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट

पानी से भरा हुआ मधुबनी स्टेडियम सालों से चीख चीख कर कह बिहार सरकार की झूठी विकास की बात बंद करो और मुझे पानी के साथ साथ गंदगी से छुटकारा दिलाओ

मधुबनी,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 सितंबर, 2021)। ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवाँ के उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष मोबशीर हुसैन ने मधुबनी, बिहार का दौरा किया। उन्होंने कहा कि आज भी बिहार के मधुबनी में कुछ बच्चों को खुले में सड़क पर शौच करते देखा बहुत शर्म की बात है कि कुछ पैसे के लोभ की वजह से लोग बिक जाते हैं और गलत हाथो में वोट देकर अपना और अपने परिवार के भविष्य को अंधकार में डाल देते हैं। मधुबनी जिला की बदतर हालत पर निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि जब स्टेडियम का ये हाल है तो आप समझ सकते हैं और कार्यालय का क्या हाल होगा, श्री हुसैन ने कहा जिस क़ौम के बच्चे क़ुरान हिफ़्ज़ कर लेते हों, उनके लिए ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतना कोई बड़ी बात नहीं।

लिहाज़ा एक रोटी कम खाओ अपने बच्चों को ज़रूर पढ़ाओ और खेल की ओर प्रेरित करो, मधुबनी जिला का विकास देख कर बिहार की असल सूरतेहाल पता चल गई है। चारों ओर से पानी से भरा हुआ मधुबनी स्टेडियम सालों से चीख चीख कर कह बिहार सरकार की झूठी विकास की बात बंद करो और मुझे पानी के साथ साथ गंदगी से छुटकारा दिलाओ। अगर विकास को लेकर वाकई बिहार सरकार ईमानदार होती तो मधुबनी का यह स्टेडियम अपनी बेबसी पर आंसू नहीं बहा रहा होता, लोग सड़कों पर शौच नहीं कर रहे होते। सरकार को होश कब आएगा और बिहार के छात्र छात्राएं ओलंपिक कब खेलेंगे। मधुबनी के विकास का मजाक बनाने में मधुबनी जिला प्रशासन भी कम दोषी नहीं है। स्टेडियम और शौच मामले को लेकर श्री हुसैन ने मधुबनी जिलाधिकारी को चिट्ठी देकर अश्वासन की मांग भी की है।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित