वज्र गृह-सह-मतगणना हेतु चयनित महिला आईटीआई कॉलेज,मोरदीवा, स्थल जिलाधिकारी /पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर ने संयुक्त रूप से किया निरीक्षण

 वज्र गृह-सह-मतगणना हेतु चयनित महिला आईटीआई कॉलेज,मोरदीवा, स्थल जिलाधिकारी /पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर ने संयुक्त रूप से किया निरीक्षण

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


व्रज गृह सह मतगणना हेतू चयनित स्थल का निरीक्षण करते हुऐ जिलाधिकारी/पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 26 सितंबर, 2021 ) । जिला जनसंपर्क कार्यालय,समाहरणालय समस्तीपुर से मिली प्रेस विज्ञप्ति सं० :01 अनुसार बताया जाता है कि दिनांक 25 सितंबर 2021 को जिला अधिकारी शशांक शुभंकर एवं पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढ़िल्लों के द्वारा वज्र गृह-सह-मतगणना हेतु चयनित महिला आईटीआई कॉलेज, मोरदीवा, समस्तीपुर का स्थल निरीक्षण किया गया।


मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी, समस्तीपुर सदर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, समस्तीपुर सदर व मुख्यालय, नोडल पदाधिकारी बज्र गृह-सह-मतगणना कोषांग और विशेष कार्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
उपस्थित पदाधिकारी को जिलाधिकारी द्वारा निम्नांकित निर्देश दिए गए:
01. प्रत्येक प्रखंडों व पंचायतों के लिए कम से कम 10 अस्थाई शौचालय बनवाना सुनिश्चित करेंगे।
02. पेय जल की समुचित व्यवस्था रखना सुनिश्चित करेंगे।
03. पंडाल में लोगों के बैठने की व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे।
District  Public Relations Officer, Soochna Bhawan Collectorate Campus, Samastipur, Bihar द्वारा ईमेल माध्यम से प्रेस कार्यालय को दिया गया।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments