मुसरीघरारी थाना के गल्ला व्यवसायी हत्या मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन,हत्याकांड को अंजाम देने वाले तीन आरोपी को किया गिरफ्तार

 मुसरीघरारी थाना के गल्ला व्यवसायी हत्या मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन,हत्याकांड को अंजाम देने वाले तीन आरोपी को किया गिरफ्तार

जनक्रांति कार्यालय से स्टेट विधि चीफ ब्यूरो रवि शंकर चौधरी अधिवक्ता की रिपोर्ट

सदर पुलिस उपाधीक्षक मो० सेहबान हबीन फखरी प्रेस वार्ता में किया मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में हुऐ हत्याकांड मामले का खुलासा

 समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 सितंबर, 2021 ) । समस्तीपुर जिला के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बथुआ बुजुर्ग स्थित शुक्र पेठिया के नजदीक  हुई हत्या एवं पूर्व से मांगी जा रही रंगदारी काण्डों का उद्भेदन एवं काण्ड में संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर के निर्देशन में मो० सेहबान हबीन फखरी , अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी , सदर समस्तीपुर के नेतृत्व में जिला स्तर पर एक SIT टीम का गठन किया गया । SIT टीम द्वारा घटना के बाद मानवीय / तकनीकी आसूचना एवं अनुसंधान के आधार पर किराना व्यवसायी हत्या की घटना से संबंधित तीन अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है । साथ ही साथ गिरफ्तार अपराधकर्मियों के पास से व्यवसायी से रंगदारी मांगे जाने वाले मोबाईल सेट को भी बरामद किया गया है । चूंकि घटना को अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा अंजाम दिया गया था । जिसका उद्भेदन पुलिस के लिए चुनौती पूर्ण था । जिस चुनौती को स्वीकार करते हुए पुलिस लगातार विभिन्न स्थानों पर विभिन्न संदेहियों के ठिकानों पर छापामारी कर रही थी । गुप्तचर द्वारा राजेश राय पिता - सियाशरण राय साकिन - बखरी थाना - मुसरीघरारी के उपर भी संदेह व्यक्त किया गया था । चूंकि राजेश राय पूर्व में भी पुलिस का वांछित अभियुक्त था , इसलिए राजेश राय के घर पर दिनाक -27 सितंबर 2021 को जाँच की गयी तो जाँच के क्रम में राजेश राय के घर से कुल 04,21,000 / -रूपया के साथ ही एक मोबाइल बरामद किया गया जो मोबाईल नम्बर 7781874472 से अपराधकर्मियों द्वारा रंगदारी मांगे जाने से संबंधित है । दुसरी तरफ मुसरीघरारी थाना कांड संख्या -127 / 2021 जो व्यवसायी कपिलदेव चौरसिया से मानवीय / जिला तकनीकी शाखा के सहयोग से किया जा रहा था । जिसमें उपरोक्त मो० नं० हरेन्द्र कुमार पिता राजेन्द्र सहनी साकिन - खालीसपुर थाना - सरायरंजन के नाम से पंजीकृत पाया गया । जिसके उपरांत हरेन्द्र कुमार के घर पर छापामारी कर हरेन्द्र कुमार को गिरफ्तार किया गया । पुछताछ के क्रम में हरेन्द्र कुमार स्वीकार किया कि रंगदारी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए अपने सहयोगी 01. राजा चौरसिया एवं 02 रवि कुमार के साथ मिलकर राजेश पाल के लिए रंगदारी मांगने एवं रंगदारी से मिले रूपयों को राजेश पाल के बताये अनुसार विभिन्न जगहों पर अपना हिस्सा रखते हुए पहुंचाने का कार्य करते थे । छापामारी क्रम में ही रंगदारी में प्रयोग किये गये उक्त मोबाईल सेट को राजा चौरसिया के पास से बरामद किया गया है । पुछताछ के क्रम में गिरफ्तार अपराधकर्मियों के द्वारा पिछले दिनों एक व्यवसायी से कुल -05 लाख रूपये वसूल करने की बात स्वीकार करते हुए उन रूपैयों को राजेश पाल के आदेशानुसार अपना अपना हिस्सा रखते हुए बाकी रूपया राजेश राय पिता - सियाशरण राय साकिन - बखरी थाना मुसरीघरारी के घर राजेश राय को सुपूर्द करने की बात बताया गया । तत्पश्चात इनलोगों के स्वीकारोक्ति बयानोपरांत स्पष्ट हो गया कि पिछले दिनों जो राजेश राय के घर से 04,21.000 / -रूपया बरामद हुआ था वह पैसा रंगदारी में वसूल की गयी राशि है । जैसा की बताया जा रहा है । बरामद मोबाईल सेट से पिछले दिनों किराना व्यवसायी से रंगदारी की मांग की गयी थी , इस गैंग का मुख्य सरगना राजेश पाल है , जिसकी गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी किया जा रहा था । और इस संबंध में मुसरीघरारी थाना कांड संख्या -127 / 2021 दर्ज है । गिरफ्तार तीनों अपराधकर्मियों से पुछताछ करने पर अन्य कई बाते सामने आयी है , जिसमें इनके द्वारा स्वीकार किया गया है कि पिछले दिनों दिनांक -26 सितंबर 2021 को जो स्थानीय व्यवसायी की हत्या की गयी है , उसमें गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा लाईनर का कार्य किया गया है एवं गैंग का मुख्य सरगना राजेश पाल के द्वारा शुटर भेजकर व्यवसायी की हत्या करायी गयी । इस प्रकार उपरोक्त व्यवसायी हत्या में भी इनलोगों की संलिप्तता परिलक्षित हुई है । घटना में संलिप्त अपराधकर्मियों / घटना से संबंधित साक्ष्य को और सम्पुष्ट करने हेतु SIT टीम द्वारा कार्रवाई किया जा रहा है । गिरफ्तार अपराधकर्मियों का अपराधिक पृष्टभूमि रहा है एवं इनका अपराधिक इतिहास भी है । गिरफ्तार अपराधकर्मियों में से 02 अपराधी का दुकान मुसरीघरारी बाजार में ही अवस्थित है । गिरफ्तार अपराधकर्मियों का नाम एवं पता हरिन्द्र कुमार सहनी पिता - राजेन्द्र सहनी साकिन - खालिसपुर थाना - सरायरंजन , समस्तीपुर । रवि कुमार पिता - बालेश्वर साह साकिन - बथूआ बुजूर्ग थाना - मुसरीघरारी जिला - समस्तीपुर । राजा चौरसिया पिता राम विनोद चौरसिया साकिन - बथूआ बुजूर्ग थाना - मुसरीघरारी , समस्तीपुर । अपराधकर्मियों के पास एवं उनके निशानदेही से बरामद सामान रंगदारी मांगे जाने वाला मोबाईल सेट- 01 ( एक ) 2 रंगदारी से उगाही किया गया रूपया- 04,21,000 / -रूपया मोबाईल सेट 103 ( तीन ) बरामद किया गया है। 

उक्त छापेमारी में शामिल पदाधिकारी / कर्मी : 01. मो० सेहबान हबीब फखरी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर समस्तीपुर, 02. पु०नि० विक्रम आचार्या, पुलिस निरीक्षक, सदर अंचल, 03. पु० नि० देवेन्द्र प्रसाद यादव , पुलिस निरीक्षक , मुफ्फसिल अंचल, 04. पु० अ० नि० अनिल कुमार , डी ० आई ० यू ० शाखा समस्तीपुर, 05. पु० अ० नि० संदीप पाल, डी० आई ० यू ० शाखा - समस्तीपुर, 06. पु० अ० नि० परमानन्द लाल कर्ण , थानाध्यक्ष - कल्याणपुर थाना । 07. पु० अ०नि० राजा , थानाध्यक्ष - सरायरंजन थाना, 08. पु०अ० नि० ब्रजकिशोर सिंह , थानाध्यक्ष - ताजपुर थाना, 09. पु०अ० नि० संजीव कुमार चौधरी , थानाध्यक्ष - एन ० एच ० बंगरा थाना, 10. पु० अ० नि० संजय कुमार , थानाध्यक्ष - मुसरीघरारी थाना, 11. पु०अ०नि० मुकेश कुमार , क० अ० नि० मुसरीघरारी थाना, 12. पु०अ० नि० गुलनाज कौशर, क० अ० नि० ताजपुर थाना, 13. सिपाही / अखिलेश कुमार , डी०आई० यू० शाखा 14. सिपाही / अरविन्द कुमार , डी०आई० यू० शाखा । उपरोक्त जानकारी संवाददाताओं को सदर Dsp सेहबान हबीब फखरी समस्तीपुर द्वारा प्रेस वार्ता के दरम्यान दिया गया।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा स्टेट विधि चीफ ब्यूरो रविशंकर चौधरी अधिवक्ता की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित