सहरसा में बाढ़ प्रभावित इलाके के ग्रामीणों ने किया सड़क जाम कई घंटों तक लाइन में खड़ी रही गाड़ियां लगी रही लंबी लाईन

 सहरसा में बाढ़ प्रभावित इलाके के ग्रामीणों ने किया सड़क जाम कई घंटों तक लाइन में खड़ी रही गाड़ियां लगी रही लंबी लाईन

जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट 

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के ग्रामीणों द्वारा किऐ गये सड़क मार्ग को जाम करने के बाद का दृश्य

पटना, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 22 सितंबर, 2021 )। बिहार के सहरसा जिले से बड़ी खबर आ रही है कि सहरसा कोशी तटबंध से सटे पंचायत के बाढ़ पीड़ितों ने बाढ़ से प्रभावित पंचायत को बाढ़ पीड़ित क्षेत्र घोषित करने की मांग को लेकर पंचायत के ग्रामीणों ने रोड को किया जाम। बताते हैं कि महिषी प्रखंड के बहुरवा चौक पर बाढ़ पीड़ितों ने सड़क जाम कर सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर कि नारेबाजी । बाढ़ पीड़ित इलाकों के ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम करने से सड़क पर गाड़ियों की लाइन लग गई कई घंटों तक सड़क यातायात रहा बाधित।  


प्रदर्शनकारियों द्वारा बाढ़ से प्रभावित पंचायत को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित करने की मांग को लेकर और आपदामद से बाढ़ सहायता राशि मुहैया करवाने की मांग की गई। मेरी जानकारी के अनुसार महिषी प्रखंड के 19 पंचायतों में 11पंचायत पूर्ण रूपेण एवं 4 पंचायत आंशिक रुप से बाढ़ से प्रभावित है। सरकार का मानना है कि बाढ़ से प्रभावित जितने इलाके है सभी को बाढ़ राहत दिया जाय। लेकिन इस बार सरकार और पुलिस प्रशासन इन क्षेत्रों को नजरअंदाज कर रहे हैं। सहरसा जिले में 152 वार्ड बाढ़ प्रभावित है।उसमें से पहले 64 वार्ड को बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र घोषित किया गया। पुलिस प्रशासन को मिली जानकारी के अनुसार पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर रोड जाम को हटवाया और पुलिस प्रशासन ने कहा कि बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों को फिर से देखा जाएगा कि सही में पंचायत वार्ड ठीक है या नहीं तब जाकर के आगे की कार्रवाई की जाएगी । 

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय से ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित