भारतमाला परियोजना के भू अर्जन हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में की गई समीक्षात्मक बैठक
भारतमाला परियोजना के भू अर्जन हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में की गई समीक्षात्मक बैठक
जनक्रांति कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट
बैठक की अध्यक्षता करते जिलाधिकारी समस्तीपुर
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 09 सितंबर, 2021 ) । जिला जनसंपर्क कार्यालय, समाहरणालय समस्तीपुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सूचित किया गया है कि दिनांक 8 अगस्त 2021 को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में भारतमाला परियोजना के भू अर्जन हेतु समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में अपर समाहर्ता, भू अर्जन पदाधिकारी, एन. एच. ए. आई के पीजी, आई. ओ. सी. एल के अधिकारी एवं संबंधित अंचल के अंचल अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निम्नांकित निर्देश दिए गए:
01. भारतमाला परियोजना के फेज २ एवं ३ के अंतर्गत कार्यों की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निदेश दिया गया।
02. अगली बैठक में निम्नलिखित अद्यतन रिपोर्ट अधोहस्ताक्षरी के समक्ष प्रेषित करने का निर्देश दिया गया:
०१. अंचलवार वैसे रैयतों की सूची जिन्होने ने अपना जमीन संबंधी कागजात जमा कर दिया है।
०२. अंचलवार वैसे रैयतों की सूची जिन्हे विभाग द्वारा पैसा दे दिया गया है।
०३. वैसे रैयतों की सूची जिन्हे प्रथम नोटिस दिया गया है।
०४. वैसे रैयतों की सूची जिन्हे द्वितीय नोटिस दिया गया है।
०५. अंचलवार वैसे गांव के रैयतों की सूची जिन्होने पैसा नहीं लिया है।
03. संबंधित ब्लॉक के थाना प्रभारी व अंचलाधिकारी को अपने स्तर से बैठक करने का निर्देश दिया गया।
04. संबंधित अंचल यथा- ताजपुर,कल्याणपुर, समस्तीपुर, व पूसा के अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अपना अद्यतन प्रतिवेदन कि किस गांव के कितने लोग अपना डॉक्यूमेंट जमा नहीं किया है, को तैयार कर अधोहस्ताक्षरी को प्रतिवेदित करना सुनिश्चित करेंगे। उपरोक्त जानकारी ईमेल के माध्यम से District Public Relations Officer, Soochna Bhawan Collectorate Campus, Samastipur, Bihar द्वारा प्रेस कार्यालय को दिया गया।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments