जमीनी विवाद को लेकर सीपीआईएम नेता अशोक केसरी की आरोपियों ने किया मारपीट घायलवस्था में इलाज के दरम्यान हुई मौत

 जमीनी विवाद को लेकर सीपीआईएम नेता अशोक केसरी की आरोपियों ने किया मारपीट घायलवस्था में इलाज के दरम्यान हुई मौत

जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव


मारपीट की घटना में हुऐ घायल अशोक केशरी की इलाज के दरम्यान हुई मौत परिजनों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल 

खगड़िया, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 25 सितंबर, 2021 ) । मिली जानकारी मुताबिक बताया जाता है कि सीपीआईएम खगड़िया के रानीसकरपुरा शाखा के वरिष्ठ साथी की हत्या बगलगीर दबंगों ने जमीनी विवाद के चलते कर दिया। बताया जाता है कि शहीद कॉ० अशोक केशरी के घर के बगल में केवाला वाली उनकी जमीन जिसे उनके दबंग पड़ोसी ने फर्जी तरीके से कुछ दिन पूर्व पर्चा कटवा लिया था और उसे जबरदस्ती दखल करना चाह रहा था।

शहीद कॉ०अशोक केशरी ने इस बाबत पिछले दिनों गंगौर थाना को आवेदन भी दिया था,मगर थाना ने बिल्कुल ही ध्यान नहीं दिया। जिस कारण से दबंगों का मन बढ़ गया और पिछले 10 सितंबर, 21 को गंगौर थाना को मिलाकर देर रात को अंधेरे में उक्त जमीन पर घर बनाने लगा। सुबह 04 बजे जब कॉ०अशोक जगे और देखे तो रोकने गए बस दबंगों ने उनके माथे को खंती और हथौरी से चूर कर दिया। उन्हें तत्काल सदर अस्पताल खगड़िया लाया गया ।

जहां पार्टी जिला सचिव संजय कुमार सहित कई जिला नेता की मौजूदगी में ईलाज शुरु हुआ । चिकित्सक ने गंभीर खतरे को देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया।उनके बयान के बाद ईलाज हेतु बेगूसराय ले जाया गया । जहां आज आखिरकार उन्होंने दम तोड़ दिया।

हद तो तब हो गई जब एफआईआर के बाद भी स्थानीय थाना उक्त केश का संज्ञान नहीं लिया। सीपीआईएम सरकार और प्रशासन से मांग करती है कि शहीद कॉ० अशोक केशरी के परिजनों को 10 लाख रुपए मुआवजा दिया जाय । साथ ही केस के नामित सभी अभियुक्तों को तुरंत गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल चला कर दोषियों को सजा दी जाय। गंगौर थाना के बेपरवाह एसएचओ को निलंबित करने की मांग किया ।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित