अल्पसंख्यक समुदाय के ऋण आवेदकों के प्रतीक्षा सूची के चयनित ऋण आवेदकों का एकरारनामा/कागजीकरण कार्य के लिए शिविर की तिथि जारी

 अल्पसंख्यक समुदाय के ऋण आवेदकों  के प्रतीक्षा सूची के चयनित ऋण आवेदकों का एकरारनामा/कागजीकरण कार्य के लिए शिविर की तिथि जारी

जनक्रांति कार्यालय से ऋषि राज की रिपोर्ट

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन 15 सितंबर, 2021 )। जिला समाहरणालय, समस्तीपुर के ( जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय ) से मिली प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बताया जाता है की बिहार राज्य अल्पसंख्यक वित्तीय निगम, बिहार पटना द्वारा राज्य सम्पोषित मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना अंतर्गत कागजीकरण हेतु दिनांक 16.09.2021 से 18.09.2021 तक तीसरे चरण के शिविर हेतु तिथि का निर्धारण किया गया है। उक्त शिविर मे वित्तीय वर्ष 2016-17, 2017-18. 2018-19 एवं 2019-20 लिए समस्तीपुर जिले के चयनित अल्पसंख्यक समुदाय के ऋण आवेदकों एवं वित्तीय वर्ष 2017-18, 2018-19 एवं 2019-20 तक के प्रतीक्षा सूची के चयनित ऋण आवेदकों का एकरारनामा/कागजीकरण कराया जाना है।

जिसमें से कुछ आवेदकों को पूर्व में एकरारनामा पुस्तिका उपलब्ध कराया गया है, वे पूर्ण रुप
से भरी हुई एकरारनामा पुस्तिका एवं गारंटर के साथ दिनांक 16.09.2021 से 18.09.2021 तक कार्यालय अवधि में जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय, समस्तीपुर में उपस्थित होकर कागजीकरण कार्य करा सकते हैं।
इनके अलावा जिन चयनित/प्रतीक्षा सूची में चयनित लाभुकों को अब तक एकरारनामा पुस्तिका प्राप्त नहीं हुआ है, वे आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र के साथ आकर कार्यालय से एकरारनामा पुस्तिका प्राप्त कर अपना एग्रीमेंट करवा सकते है। एक लाख तक के ऋण के लिए जमीन के अपडेट रसीदधारी गारन्टर मान्य होंगे। एक लाख रूपये से ज्यादा ऋण के लिए सरकारी कर्मी नियोजित शिक्षक पंजीकृत वक्फ के मोतवल्ली या आयकर दाता मे से कोई एक गारेन्टर मान्य होंगे। एग्रीमेंट के दैरान किसी प्रकार की नगद राशि या ड्राफ्ट की मांग नहीं की जाती है। यदि किसी लाभुक से नगद राशि या ड्राफ्ट की मांग की जाती है तो वह इसकी लिखित शिकायत कर सकते है। उपरोक्त जानकारी जनसम्पर्क कार्यालय से जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, समस्तीपुर के ज्ञापांक 339 .../जिअ०क० दिनांक 14.09.21 द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति ईमेल माध्यम से प्रेस कार्यालय को जानकारी दिया गया।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित ।

Comments