श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के अवसर पर लगुनियां डीह के ग्रामीणों ने भजन संध्या कार्यक्रम किया आयोजित,

 श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के अवसर पर लगुनियां डीह के ग्रामीणों ने भजन संध्या कार्यक्रम किया आयोजित,

कृष्ण भगवान के साथ में देवी देवता की आकर्षक प्रस्तुति

जनक्रांति कार्यालय से संवाद सूत्र प्रवीण सिंह की रिपोर्ट

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 सितंबर, 2021) । श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के अवसर पर लगुनियां डीह के ग्रामीणों ने भजन संध्या कार्यक्रम किया आयोजित, कृष्ण भगवान के साथ में देवी देवता की आकर्षक प्रस्तुति किया गया।


बताते है की समस्तीपुर जिला अन्तर्गत लगुनियां डीह टोल में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव हर्षोल्लास पूर्ण वातावरण में मनाया गया।

आदर्श युवा संघ लगुनियां के तत्वावधान में आकर्षक मूर्तियों में कृष्ण, देवकी, सुभद्रा, सत्यभामा,यशोदा, विष्णु,नरसिंह देव,वासुदेव,दुर्गा देवी,आदि दर्जनों मुर्तियां बनाकर पुजा अर्चना सुख शांति के लिये श्रद्धालु भक्तजनों ने श्रद्धापूर्वक किया ।

इस अवसर पर भजन संध्या कार्यक्रम भी आयोजित की गई। भजन संध्या के मौके पर गायक कलाकारों में सर्वश्री प्रवीण वत्स, पुरुषोत्तम झा, आशुतोष झा, नाल वादक चंद्रभूषण पाठक,धर्मेंद्र झा, राघव पाठक, ऑर्गन पर भगवान जी आदि ने अपनी प्रस्तुति देकर श्रोताओं को भावविभोर कर दिए।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments