त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत आम चुनाव में प्रत्याशियों द्वारा प्रचार और अपनी बात वोटरों तक रखने के लिए तरह तरह के अपनाऐ जा रहे है हथकंडे

 त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत आम चुनाव में प्रत्याशियों द्वारा प्रचार और अपनी बात वोटरों तक रखने के लिए तरह तरह के अपनाऐ जा रहे है हथकंडे

जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव


प्रत्याशियों के द्वारा वोटरों को लुभाने के लिए नशा वाली टॉनिक,रुपया देने कि शिकायत अगर थाना में आई तो प्रत्याशियों पर हो सकती है बड़ी कार्रवाई ।

पटना, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 23 सितंबर,2021 ) । बिहार पंचायत चुनाव का बदला ट्रेंड,घोषणा पत्र जारी कर रहे हैं संभावित प्रत्याशी, चुनाव आयोग का निर्देश अगर प्रत्याशियों के द्वारा वोटरों को लुभाने के लिए नशा वाली टॉनिक,रुपया देने कि शिकायत अगर थाना में आई तो प्रत्याशियों पर हो सकती है बड़ी कार्रवाई ।
इस बार होने वाले पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों द्वारा प्रचार और अपनी बात वोटरों तक रखने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपनाये जा रहे हैं।इंटरनेट मीडिया सहित अन्य माध्यमों से चुनाव-प्रचार करने के साथ ही प्रत्याशी अपनी ओर से घोषणा पत्र भी जारी कर रहे हैं। लोकसभा एवं विधानसभा की तर्ज पर पंचायत चुनाव में भाग्य आजमाने वाले प्रत्याशी अपना घोषण-पत्र जारी कर रहे हैं।

इन दिनों इंटरनेट मीडिया पर प्रत्याशी द्वारा घोषणा पत्र जारी करने का होड़ लगी हुई है।प्रत्याशी पंचायत की जनसमस्याओं को गिनाते हुए चुनाव जीतने के बाद इसे पूरा करने का वादा भी कर रहे हैं।

खासकर नये प्रत्याशी के द्वारा चुनावी घोषणा पत्र जारी कर मतदाताओं को अपने पक्ष में गोलबंद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है।कई प्रत्याशी चुनाव जीतने के बाद पंचायत के विकास के लिए कमेटी का गठन करने की बात भी कह रहे हैं।

जातिवाद से ऊपर उठ कर पंचायत के सर्वांगीण विकास की बात भी कही जा रही है।निवर्तमान प्रत्याशी नये संभावित प्रत्याशियों के घोषणा-पत्र का जवाब देने के लिए पांच साल में किये गये विकास कार्य व उपलब्धियों को गिना रहे हैं।इंटरनेट मीडिया पर घोषणापत्र जारी करने के लिए कॉलेज छात्रों एवं स्मार्ट फोन के विभिन्न एप्प की जानकारी रखने वाले युवाओं की मदद भी ली जा रही है।वोटर भी अभी सभी की बातों को सुन रहे हैं।मतदाताओं का नब्ज टटोलने में संभावित प्रत्याशियों के पसीने छूट रहे हैं।गोगरी में तीसरे चरण में चुनाव होना है।प्रखंड क्षेत्र में पंचायत चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गयी है....।।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments