ऑल इंडिया स्कीम वर्कर्स स्ट्राइक के संयुक्त तत्वावधान में आशाओं की देशव्यापी हड़ताल

 ऑल इंडिया स्कीम वर्कर्स स्ट्राइक के संयुक्त तत्वावधान में आशाओं की देशव्यापी हड़ताल 

मासिक सम्मानजनक मानदेय,सामाजिक सुरक्षा और पेंशन की मांग पर आल इंडिया स्कीम वर्कर्स के संयुक्त प्लेटफॉर्म के आह्वान पर देशव्यापी हड़ताल 

जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो अनील कुमार यादव की रिपोर्ट 

पटना, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 24 सितंबर, 2021 ) । बिहार में कोरोना काल की तय और अर्जित राशि भी आशाओं को नही मिली हैं बिहार सरकार की बेरुखी भी शामिल है। कोरोना काल की पारिश्रमिक भुगतान नही होना अक्षम्य अपराध है।

अर्जित बकाये के साथ राज्य सरकार द्वारा तय 1000 रुपये की मासिक पारितोषिक राशि तक का भुगतान नही हुआ है।आशाओं से सभी तरह का काम सरकार लेती है,यहां तक कि चुनावी ड्यूटी में भी लगाती है;लेकिन उन्हें विभागीय कर्मचारी घोषित करने और मासिक मानदेय देने से सरकार भाग रही है।


इस संयुक्त हड़ताल में बिहार में दसियों हज़ार आशाओं-आशा फैसिलिटेटर ने हिस्सा ली हैं।राज्य के करीब करीब सभी  पीएचसी पर कामकाज ठप्प हुआ है।आवश्यक और आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं को छोड़ सारे कामकाज प्रभावित हुए हैं।


पटना, रोहतास, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, मुंगेर, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सिवान, गोपालगंज, चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, समस्तीपुर, खगड़िया, भभुआ आदि जिलों में बहुत ही प्रभावी हड़ताल हुई है। उपरोक्त जानकारी हमारे ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव द्वारा संप्रेषित किया गया । 


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित