समस्तीपुर जिलाधिकारी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से Covid-19 टीकाकरण कार्य की समीक्षा बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में की गई

 समस्तीपुर जिलाधिकारी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से Covid-19 टीकाकरण कार्य की समीक्षा बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में की गई

जनक्रांति कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट


विडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई समीक्षा बैठक

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 12 सितंबर, 2021 ) । जिला जनसंपर्क कार्यालय , समाहरणालय समस्तीपुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति सं० 02 के माध्यम से बताया गया है कि दिनांक 10 सितंबर 2021 को जिलाधिकारी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से Covid-19 टीकाकरण कार्य की समीक्षा बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में की गई।
बैठक में निदेशक डीआरडीए, सिविल सर्जन डीपीएम जीविका एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी, जीविका के कर्मी एवं आईसीडीएस के कर्मी उपस्थित थे।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निम्नांकित निर्देश दिए गए:
01. जिलाधिकारी द्वारा 30 सितंबर तक वैक्सीनेशन का कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
02. जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी टीकाकरण सत्र स्थलों पर द्वितीय डोज के लिए अलग से व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे और द्वितीय डोज को प्राथमिकता के साथ कराएंगे।
03. सभी टीकाकरण सत्र स्थलों पर द्वितीय डोज के वैक्सिनेशन की नोटिस फ्लेक्स बोर्ड के माध्यम से गोचर स्थान पर प्रदर्शित करवाना सुनिश्चित करेंगे। यह जिम्मेवारी सिविल सर्जन समस्तीपुर और निदेशक लेखा प्रशासन एवं स्व नियोजन की होगी।
04. जिले में 81 टीकाकरण केंद्र चिन्हित किए गए हैं ,जहां सेकंड डोज के 500 से ज्यादा डोज अभी शेष बचे हुए हैं। इन केंद्रों पर लोगों को वैक्सिनेशन हेतु मोबिलाइज जीविका की दीदियों द्वारा किया जायेगा।
05. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी को संयुक्त रूप से निर्देश दिया गया कि उन सभी सेंटरों का ड्यू लिस्ट संबंधित ब्लाक स्तरीय पदाधिकारी को देंगे और उनका वैक्सीनेशन करवाना सुनिश्चित करेंगे।
06. आगामी टीकाकरण महा अभियान की सूचना आप लोगों को समय से पूर्व अच्छी तैयारी हेतु दी जाएगी।
07. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड जीविका समन्वयक को निर्देश दिया गया कि जीविका दीदियों और आशा कार्यकर्ता के साथ एक बैठक कर ड्यू लिस्ट के लोगों का वैक्सीनेशन करना सुनिश्चित करेंगे। उपरोक्त जानकारी ईमेल के माध्यम से  District  Public Relations Officer, Soochna Bhawan Collectorate Campus, Samastipur, Bihar. द्वारा प्रेस कार्यालय को दिया गया ।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित