ब्रेकिंग न्यूज:- 08अक्टूबर को गंगा की उपधारा हुऐ नाव हादसा में लापता एक आदमी भागलपुर जिले के बिहपुर/सोनवर्षा गंगा के धारा से मृत अवस्था में किया गया बरामद

 ब्रेकिंग न्यूज:-

08अक्टूबर को गंगा की उपधारा हुऐ नाव हादसा में लापता एक आदमी भागलपुर जिले के बिहपुर/सोनवर्षा गंगा के धारा से मृत अवस्था में किया गया बरामद


जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव


 शोक स्तंप्त परिवार के साथ शोकाकुल स्थानीय ग्रामीण

खगड़िया, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 10 अक्टूबर, 2021 )। सुत्रों के द्वारा एक बड़ी जानकारी मिल रही है कि बीते 08 अक्टूबर को परबत्ता प्रखंड अंतर्गत सौढ़ दक्षिणी पंचायत के दुधैला ग्राम में गंगा की उपधारा में नाव हादसा में लापता हुऐ एक आदमी भागलपुर जिले के बिहपुर/सोनवर्षा में गंगा के धारा से मृत अवस्था में मिलने की सुचना मिल रही है। शव मिलने की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया ।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments