कोविड-19 टीकाकरण एवं जांच कार्य के संबंध में जिलाधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की समीक्षात्मक बैठक
कोविड-19 टीकाकरण एवं जांच कार्य के संबंध में जिलाधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की समीक्षात्मक बैठक
जनक्रांति कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा
विडियों कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा समीक्षात्मक बैठक की अध्यक्षता करते समस्तीपुर जिलाधिकारी शशांक शुभंकर
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 26 अक्टूबर, 2021 ) । जिला जनसंपर्क कार्यालय, समाहरणालय समस्तीपुर द्वारा प्रेस विज्ञप्ति सं०:02 दिनांक 25.10.2021 के द्वारा मिली जानकारी अनुसार बताया जाता है कि दिनांक 25 अक्टूबर 2021 को जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में कोविड-19 टीकाकरण एवं जांच कार्य के संबंध में समीक्षात्मक बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई।
उक्त बैठक में सिविल सर्जन, निदेशक लेखा प्रशासन एवं स्व नियोजन, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जीविका के प्रभारी पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य कार्य से जुड़े अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रखंड स्तर के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी पीएचसी प्रभारी पदाधिकारी, प्रखंड जीविका प्रभारी पदाधिकारी एवं समेकित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी उपस्थित थे।
उक्त बैठक के माध्यम से बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निम्नांकित निर्देश दिए गए:
01. जिले में 28.10.2021 को कोविड19 टीकाकरण महाअभियान निर्धारित है। महाअभियान में समस्तीपुर जिले का लक्ष्य 200000 है।
02. सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने प्रखंड अंतर्गत सेशन साइट आज फाइनलाइज कर लेंगे, एवं सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी अपने अपने स्तर से इसका प्रचार प्रसार कराना सुनिश्चित करेंगे।
03. 29 अक्टूबर से हर एक वार्ड में कोविड-19 के प्रथम व द्वितीय खुराक हेतु होम टू होम सर्वे किया जाएगा तदोपरांत टीकाकरण भी किया जाएगा।
04. पंचायत स्तर पर जो टीम बनाई जाएगी, उसके सदस्य के रूप में जीविका के कर्मी,आशा कार्यकर्ता, सेविका व सहायिका एवं एएनएम रहेंगी।
05. कोविड-19 की दूसरी खुराक के लिए प्रपत्र, प्रखंड स्वास्थ्य कार्यालय से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
06. प्रखंड स्तरीय वार्डवार सूची बनाने के लिए सभी सीडीपीओ,पीएचसी प्रभारी एवं जीविका के बीपीएम मिलकर रोस्टर तैयार करेंगे। साथ उसकी एक प्रति अधोहस्ताक्षरी को भेजना सुनिश्चित करेंगे।
07. विभूतिपुर,खानपुर,शिवाजीनगर, मोहिउद्दीन नगर को विशेष रूप से तैयारी करने का निर्देश दिया गया एवं अतिरिक्त लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया।
08. टेस्टिंग के लक्ष्य को ससमय करने का निर्देश दिया गया।
उपरोक्त जानकारी ईमेल माध्यम से District Public Relations Officer, Soochna Bhawan Collectorate Campus, Samastipur, Bihar द्वारा प्रेस कार्यालय को दिया गया ।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments