20 अक्टूबर को डीआरएम कार्यालय पर आहूत धरना को रेल विकास मंच के ने खराब मौसम का हवाला देते हुए किया तत्कालीन स्थगित
20 अक्टूबर को डीआरएम कार्यालय पर आहूत धरना को रेल विकास मंच के ने खराब मौसम का हवाला देते हुए किया तत्कालीन स्थगित
जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट
डीआरएम कार्यालय पर 20 अक्टूबर को किऐ जाने वाला धरना हुआ स्थगित : सुरेन्द्र प्रसाद सिंह
समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 19 अक्टूबर 2021)। भोला टाकीज एवं मुक्तापुर रेल गुमटी पर ऑभरब्रीज निर्माण शुरू करने, रेल कारखाना में पीओपी निर्माण शुरू करने, कर्पूरीग्राम- ताजपुर- महुआ- भगवानपुर एवं केबल स्थान से कर्पूरीग्राम नई रेल लाईन को मंजूरी देने समेत अन्य मांगों को लेकर 20 अक्टूबर को डीआरएम कार्यालय पर आहूत धरना को रेल विकास मंच के संयोजक शत्रुघ्न पंजी ने खराब मौसम का हवाला देते हुए स्थगित कर दिया है ।
इस आशय की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जरी कर मंगलवार को रेल विकास मंच के नेता सह आंदोलनकारी सुरेन्द्र प्रसाद सिंह देते हुए कहा है कि मौसम ठीक होने पर बैठक कर धरना का तारीख नये सिरे से घोषित किया जाएगा।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।
Comments