दो वर्षीय डीएलएड प्रशिक्षण सत्र 2021-23 में निर्धारित 150 सीटों के लिए चयनित अभ्यर्थी आगामी 18 अक्टूबर से ले सकेंगे अपना-अपना नामांकन

 दो वर्षीय डीएलएड प्रशिक्षण सत्र 2021-23 में निर्धारित 150 सीटों के लिए चयनित अभ्यर्थी आगामी 18 अक्टूबर से ले सकेंगे अपना-अपना नामांकन

जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट


डायट के प्रभारी प्राचार्य शैलेन्द्र कुमार ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि चयनित अभ्यर्थियों से नामांकन के समय शैक्षणिक व अन्य प्रमाणपत्र के साथ आवेदन पत्र की प्रिंट प्रति भी साथ लाने को कहा गया है।

खगड़िया सदर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 17 अक्टूबर,2021)।  डायट रामगंज संसारपुर में दो वर्षीय डी.एल.एड प्रशिक्षण सत्र 2021-23 में निर्धारित 150 सीटों के लिए चयनित अभ्यर्थी आगामी 18 अक्टूबर से अपना-अपना नामांकन ले सकेंगे। चयनित अभ्यर्थियों के दो वर्षीय डीएलएड कोर्स में नामांकन के लिए आगामी 21 दिसंबर तक जरूरी दस्तावेज के साथ उपस्थित होने की बात कही गई है।

इस सबंध में डायट के प्रभारी प्राचार्य शैलेन्द्र कुमार ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि चयनित अभ्यर्थियों से नामांकन के समय शैक्षणिक व अन्य प्रमाणपत्र के साथ आवेदन पत्र की पिंरट प्रति भी साथ लाने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि मूल प्रमाणपत्रों के सत्यापन के उपरांत ऑनलाइन शुल्क जमा करना होगा। ऑनलाइन शुल्क जमा होने पर नामांकन की आवश्यक प्रक्रिया पूरी की जाएगी।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित