समस्तीपुर में 26 अक्टूबर को मेगा लोन कैंप का आयोजन पटेल मैदान में किया जाएगा जिसमें बैंकर्स समिति के पहल पर सभी बैंक हैं सहायक

 समस्तीपुर में 26 अक्टूबर को मेगा लोन कैंप का आयोजन पटेल मैदान में किया जाएगा जिसमें बैंकर्स समिति के पहल पर सभी बैंक हैं सहायक


जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट

लोन मेला से लोगों का आर्थिक उन्नति के होंगे सपने साकार

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 25 अक्टूबर,2021)। समस्तीपुर जिले में 26 अक्टूबर को मेगा लोन कैंप का आयोजन पटेल मैदान में किया जा रहा है। बैंकर समिति की इस पहल की भागीदारी में सभी कमर्शियल बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, कॉपरेटिव बैंक एवं स्मॉल फाइनेंस बैंक सहायक बनेंगे। यह अपने तरह का पहला ऋण कैंप ज़िले में होगा। जिसमें सभी बैंक एक साथ एक मंच पर आकर अपनी भूमिका निभाएंगे। इसमें कृषकों एवं नए ग्राहकों को विभिन्न प्रकार के ऋण की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

इस अभियान के दौरान योग्य लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड, पशुपालन ऋण, ट्रैक्टर, हार्वेस्टर, स्प्रिंकलर, थ्रेसर, इन वेयरहाउस , पीएम स्वनिधि, फूड प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित करने के लिए एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के तहत लोन, शिक्षा ऋण, गृह, वाहन ऋण एवं व्यक्तिगत ऋण इत्यादि की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। अग्रणी जिला प्रबंधक पी.के. सिंह ने बताया कि लोगों को डिजिटल भुगतान के तरीके से भी अवगत कराया जाएगा। इस मौके पर श्री सिंह ने बताया कि लोन मेला से लोगों का आर्थिक उन्नति के सपने साकार होंगे। इस मौके पर सभी बैंकों के जिला समन्वयक भी अपनी-अपनी जिम्मेवारी निभाएंगे।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित