स्मार्ट प्रीपेड मीटर के डेमो को लेकर 28 अक्टूबर को चीनी मिल चौक स्थित विधुत कार्यालय पर होगा जनता प्रदर्शन

 स्मार्ट प्रीपेड मीटर के डेमो को लेकर  28 अक्टूबर को चीनी मिल चौक स्थित विधुत कार्यालय पर होगा जनता प्रदर्शन


विधुत कार्यालय के मीटर से डेमो के विभागीय प्रस्ताव को सर्वदलीय मोर्चा ने किया खारिज

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


ई० मीटर एवं प्रीपेड मीटर दोनों लगाकर एक महीने के लिए 05 घरों में हो एक साथ डेमो- सुरेन्द्र

इससे पहले 2015 आंदोलन के दौरान किये गये डेमो में अंशु टीजीएल मीटर समेत अन्य कई मीटर को तेज चलते पाकर बैन किया गया था ।

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन 27 अक्टूबर 2021)। प्रीपेड मीटर का डेमो विधुत ऑफिस में कराने के प्रस्ताव को सर्वदलीय संघर्ष मोर्चा ने खारिज कर दिया है । इससे संबंधित जानकारी विभागीय अधिकारी को देकर ऑफिस के बजाय ई०मीटर के साथ प्रीपेड मीटर 05 घरों में लगाकर एक महीने का सार्वजनिक डेमो कराने की मांग की गई है ।


इस आशय की जानकारी देते हुए विधुत सुधार संघर्ष मोर्चा के संयोजक सह भाकपा माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा है कि सोमवार को शाम में अधीक्षण अभियंता पंकज राजेश के हस्ताक्षर से पत्र देकर विभागीय ऑफिस में क्षणिक डेमो के लिए मोर्चा एवं माले के नेताओं को बुलाया गया था। इस मसले पर मोर्चा के नेताओं से राय- मशवरा के पश्चात इसे नाकाफी एवं अपारदर्शी बताते हुए खारिज कर दिया ।


मोर्चा के नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने प्रेस को जानकारी देते हुए मंगलवार को बताया कि ई० मीटर के साथ प्रीपेड मीटर 05 घरों में एक महीने का सार्वजनिक डेमो किया जाना चाहिए।


उन्होंने बताया कि इससे पहले 2015 आंदोलन के दौरान किये गये डेमो में अंशु टीजीएल मीटर समेत अन्य कई मीटर को तेज चलते पाकर बैन किया गया था ।


खबरों के अनुसार उपभोक्ताओं को आशंका है कि प्रीपेड मीटर भी तेज चल रहा है तो इसका डेमो कर उपभोक्ताओं को संतुष्ट करना विभागीय जिम्मेवारी है और इसे अधिकार की प्राप्ति के लिए 28 अक्टूबर को 11 बजे से चीनी मिल चौक स्थित विधुत भवन पर सर्वदलीय प्रदर्शन किया जाएगा।


इस आंदोलन में सभी दल, संगठन,जनप्रतिनिधि, व्यवसायी,पत्रकार, छात्र, नौजवान, किसान, मजदूर, बुद्धिजीवी से भाग लेकर सफल बनाने की अपील की गई ।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित