सेवा और समर्पण अभियान के तहत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71 में जन्म दिवस के पावन अवसर पर सौरा नदी तट पर दीपोत्सव एवं आरती का किया गया आयोजन

 सेवा और समर्पण अभियान के तहत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71 में जन्म दिवस के पावन अवसर पर सौरा नदी तट पर दीपोत्सव एवं आरती का किया गया आयोजन

जनक्रांति कार्यालय से संवाद सूत्र की रिपोर्ट

सौरा नदी तट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया साथ ही 71 दीपों का प्रज्ज्वलित करने के उपरांत मोक्षदायिनी सौरा नदी की आरती कर प्रधानमंत्री के दीर्घायु होने की सभी लोगो ने कामना की।


पूर्णियां,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 08 अक्टूबर 2021)। भारतीय जनता पार्टी पूर्णियां जिलाध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व में गुरुवार की देर संध्या सेवा और समर्पण अभियान के तहत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71 में जन्म दिवस के पावन अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा सिटी कालीबारी के सौरा नदी तट पर दीपोत्सव एवं आरती का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप सदर विधायक विजय खेमका उपस्थित थे। जिलाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि सेवा और समर्पण अभियान के रूप में पीएम मोदी के जन्मदिन को हम सभी कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी द्वारा 21 दिन तक मनाया जा रहा है ।

इसी क्रम में सौरा नदी तट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया साथ ही 71 दीपों का प्रज्ज्वलित करने के उपरांत मोक्षदायिनी सौरा नदी की आरती कर प्रधानमंत्री के दीर्घायु होने की सभी लोगो ने कामना की। सदर विधायक विजय खेमका ने कहा कि नदी एवं घाटों को साफ सुथरा रखने की जिम्मेदारी हम सबो की होनी चाहिए। जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, नदी, पोखर, तालाबों को स्वच्छ रखने को लेकर हम सबो को संकल्प लेना चाहिए। जिला पर्यावरण प्रभारी सह जिला मीडिया प्रभारी सुमित प्रकाश ने बताया कि आरती के उपरांत कार्यक्रम का संयोजन कर रहे अमृत चौरसिया, राजेश यादव, मिथुन कुमार, हरि कुमार द्वारा संयुक्त रूप से मंदिर के पुरोहितों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राकेश कुमार, विधायक विजय खेमका, राजकुमार यादव, अनन्त भारती, राजेश यादव, राजेश रंजन, विजय मांझी, सुमित प्रकाश,  परितोष भारती, संजय पोद्दार, सचिन रॉय, चंदन पासवान, अमृत चौरसिया, संजय मिर्धा, अभ्यम लाल, सुमित सिंह, प्रशांत कुमार, प्रकाश दास, जयकिशुन साह, शांति लकरा, सुजीत सिन्हा, राजेश चौरसिया, बिट्टू कुमार, मनोज सिंह समेत प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय से संवाद सूत्र की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित