बिहार राज्य भारत स्काउट एंव गाईड जिला शाखा समस्तीपुर ने जिला प्रशिक्षकों की एक बैठक जिला मुख्य आयुक्त की अध्यक्षता में की आयोजित

 बिहार राज्य भारत स्काउट एंव गाईड जिला शाखा समस्तीपुर ने जिला प्रशिक्षकों की एक बैठक जिला मुख्य आयुक्त की अध्यक्षता में की आयोजित

जिला संगठन आयुक्त की पदभार ग्रहण करने के लिए खगड़िया से स्थानांतरित होकर आऐ विनोद कुमार को करनी पड़ रही मशक्कत




स्काउट गाइड प्रशिक्षुओं एंव राज्य और राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित प्रशिक्षकों ने आंदोलन करने की बात कही।

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 10 अक्टूबर, 2021)। बिहार राज्य भारत स्काउट एंव गाईड जिला शाखा समस्तीपुर द्वारा  आज दिनांक 10 अक्टूबर 2021 को 11:00 बजे से पुर्वाहृण से राष्ट्रपति पुरस्कृत, राज्य पुरस्कृत एवं जिला प्रशिक्षकों की एक बैठक श्री शंकर साह जिला मुख्य आयुक्त की अध्यक्षता में जिला कार्यालय धर्मपुर में आयोजित की गई।

उक्त बैठक में आऐ विचार अनुसार बताया जाता है कि श्री चितरंजन कुमार शर्मा जो 1999 से अब तक समस्तीपुर में संगठन आयुक्त के पद पर पदस्थापित है । राज्य ने इन्हें अमर्यादित क्रियाकलापों को लेकर निष्कासित कर दिया है और इनकी जगह खगड़िया से स्थानांतरित होकर विनोद कुमार को जिला संगठन आयुक्त के पद पर पदस्थापित किया गया ।

सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि चितरंजन शर्मा अपना प्रभार सौहार्दपूर्ण वातावरण में सोमवार को दे दे उपरांत उन्हें सम्मान पूर्वक समस्तीपुर से विदा की जाएगी । श्री साह ने आगे कहा कि 2016 के बाद स्काउटिंग में आई गिरावट को स्थापित किया जाएगा । आगे कहा कि बहुत सारे आरोप श्री शर्मा पर लगाए गए हैं । राज्य मुख्यालय के द्वारा निर्देश एवं पत्र जारी कर तदर्थ समिति गठन करने के लिए कहा गया है । उक्त बैठक में अब्दुल रहीम, मोहम्मद शफीक, सुधांशु सुमन, रोशन चंदन, अमन, राजू, पुष्पा, विनोद कुमार, संजीव, जयशंकर प्रसाद, आइसा के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार जो पूर्व राज्य पुरस्कार से पुरस्कृत है, स्काउट विवेक कुमार, आशीष संदीप, शम्स तबरेज आदि उपस्थित थे ।

वहीं ऑनलाइन की माध्यम से मीटिंग से जुड़े संजीत कुमार, अमन, सोनू, सुमन, विकास, अभिषेक, वीरू, चंदन, लालबाबू, मोहम्मद आसिफ, सुबोध, नीतीश, पुष्पक, रामबाबू, सचिन इत्यादि सभी ने राष्ट्रपति अवार्ड राज्य पुरस्कार स्काउट प्रशिक्षकों ने श्री शर्मा पर पैसों उगाही का आरोप लगाया है साथ ही इनके उपर जात-पात ऊंच-नीच एवं भेदभाव करने की भी आरोप लगाई है। बैठक में एक स्वर से सभी स्काउट गाइड ने यह कहा कि यदि श्री शर्मा सम्मान पूर्वक पद पर पदभार ग्रहण करने आए श्री विनोद कुमार को पदभार नहीं देते हैं तो हम लोग आंदोलन करने पर मजबूर होंगे ।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित