भारत स्काउट और गाइड समस्तीपुर के जिला मुख्य आयुक्त को संगठन विरोधी अमर्यादित एवं गैर कानूनी गतिविधियों में संलग्न रहने के आरोप में किया गया बर्खास्त

 भारत स्काउट और गाइड समस्तीपुर के जिला मुख्य आयुक्त को संगठन विरोधी अमर्यादित एवं गैर कानूनी गतिविधियों में संलग्न रहने के आरोप में किया गया बर्खास्त

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


शंकर प्रसाद साह सेवानिवृत्त शिक्षक तिरहुत अकादमी समस्तीपुर को जिला मुख्य आयुक्त स्काउट और गाईड समस्तीपुर के पद पर हुए स्थापित

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 06 अक्टूबर, 2021 ) । बिहार राज्य भारत स्काउट गाइड बुध मार्ग पटना ने दिनांक 05-09-2021 को राज्य कार्यकारिणी की बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में श्री उमाकांत चौधरी सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक उच्च विद्यालय जितवरिया समस्तीपुर जिला मुख्य आयुक्त भारत स्काउट और गाइड समस्तीपुर को संगठन विरोधी अमर्यादित एवं गैर कानूनी गतिविधियों में संलग्न रहने के आरोप में बर्खास्त करते हुए उनके स्थान पर श्री शंकर प्रसाद साह सेवानिवृत्त शिक्षक तिरहुत अकादमी समस्तीपुर को जिला मुख्य आयुक्त समस्तीपुर के पद पर चयन करते हुए स्थापित किया गया है ।

स्मरणीय है कि श्री शाह 2016 तक भारत स्काउट और गाइड संस्था के जिला कोषाध्यक्ष पद पर कार्यरत थे । उल्लेखनीय है कि समस्तीपुर के पूर्व जिला संगठन आयुक्त चितरंजन कुमार शर्मा को उनके अनुशासनहीनता एवं अन्य आरोपों के कारण निलंबित एवं संगठन से निष्कासित किया जा चुका है। तथा उनके स्थान पर खगड़िया के जिला संगठन आयुक्त श्री विनोद कुमार सक्सेना को समस्तीपुर में स्थानांतरित किया गया है । राज्य मुख्यालय पटना से जिला पदाधिकारी समस्तीपुर, पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी समस्तीपुर को उक्त संदर्भ में पत्र दिया भेजा चुका है । आज दिनांक 06 अक्टूबर 2021 को माननीय जिला शिक्षा पदाधिकारी से व्यक्तिगत रूप से मिलकर सारी स्थिति से अवगत कराते हुए निवेदन किया गया कि 1999 से जिला संगठन आयुक्त पदस्थापित थे । उन्होंने  मौखिक आदेश देते हुए कहां है कि तत्काल प्रभाव से श्री शर्मा की स्काउटिंग गतिविधि पर रोक लगा दी जाए । उक्त अवसर पर उपेंद्र प्रसाद सिंह सेवानिवृत्त शिक्षक उच्च विद्यालय ताजपुर, देवेंद्र पांडे, विनोद सक्सेना उपस्थित थे ।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित