०५ लाख कोविद-मृतक कर्मचारियों के परिवारों को प्रदान किया गया सहायता कीट
०५ लाख कोविद-मृतक कर्मचारियों के परिवारों को प्रदान किया गया सहायता कीट
जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ बिस्वरंजन मिश्रा
केआईआईटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के संस्थापक डॉ० अच्युत आनंद ने कोविड-मृतक कर्मचारियों के परिवारों को ०५ लाख और संस्थान की दिया नियुक्ति पत्र ।
भुवनेश्वर, उड़ीसा ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय से प्रशांत कुमार भूयां न्यूज़ रिपोर्टर समाचार २६ अक्टूबर, २०२१ )। कीट और किश अपने कर्मचारियों के लिए समय-समय पर डॉ. अच्युत सामंत, संस्थापक और कीट और KISS की सलाह के अनुसार विभिन्न कल्याणकारी पहल करते हैं। घातक बीमारी कोविद -१९ महामारी से पूरी दुनिया बुरी तरह प्रभावित हुई है। भारत और ओडिशा भी इस घातक वायरस के प्रभाव से बच नहीं पाए हैं। पूरी दुनिया में कोविड से प्रभावित लाखों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इस महामारी को देखते हुए केआईआईटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने २०२० में केआईआईटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के कोविद-मृत कर्मचारियों के परिवारों के लिए एक विशेष सहायता पैकेज की घोषणा की थी।
उस समय, डॉ सामंत ने घोषणा की थी कि प्रत्येक कोविद-मृतक कर्मचारियों के परिवार। रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी। 05 लाख के साथ-साथ कीट और किस में परिवार के किसी एक सदस्य को उसकी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार नौकरी। साथ ही उनके बच्चों को उनकी योग्यता के अनुसार केआईआईटी-डीयू में मुफ्त शिक्षा मिलेगी। इस घोषणा के अनुसार, डॉ० सामंत ने रुपये के चेक सौंपे। सोमवार को एक विशेष कार्यक्रम में कोविड-मृतक कर्मचारियों के परिवारों को ०५ लाख और नियुक्ति पत्र। मौके पर अतिथि नागरिक के अलावा, प्रो. हृषिकेश मोहंती, कुलपति, केआईआईटी डीम्ड यूनिवर्सिटी, प्रो. सस्मिता सामंत, प्रो वीसी, प्रो ज्ञान रंजन मोहंती, रजिस्ट्रार और केआईआईटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरो चीफ बिस्वरंजन मिश्रा की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।
Comments