बच्चों की सुरक्षा को लेकर रेलवे चाईल्ड लाईन कानपुर व अनवरगंज स्टेशन अधीक्षक आरपीएफ व जीआरपी की हुई बैठक

 बच्चों की सुरक्षा को लेकर रेलवे चाईल्ड लाईन कानपुर व  अनवरगंज स्टेशन अधीक्षक आरपीएफ व जीआरपी की हुई बैठक

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट

रेलवे चाईल्ड लाईन कानपुर टीम बच्चों की सुरक्षा को लेकर 24 घंटे दिन रात सतर्क है ।


अनवरगंज स्टेशन परिसर में सभी को  रेलवे चाघल्ड लाईन 1098 के प्रति जागरूक करने हेतु टीम सदस्य रिता सचान संगीता सचान द्वारा स्टेशन परिसर में  आउटरीच  कर लोगों को जागरूक किया गया।

कानपुर,उत्तरप्रदेश ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 22 अक्टूबर 2021)। आज स्टेशन परिसर व स्टेशन के आसपास बनी बस्तियों में  बच्चों की सुरक्षा को लेकर रेलवे चाईल्ड लाईन कानपुर, सुभाष चिल्ड्रेन सोसायटी कानपुर नगर व अनवरगंज स्टेशन अधीक्षक आरपीएफ,  जीआरपी अनवरगंज स्टेशन अधीक्षक कार्यालय में संयुक्त रुप से बैठक का आयोजन किया गया ।

बैठक का शुभारंभ अनवरगंज स्टेशन अधीक्षक आर. एन. पी.  त्रिवेदी का स्वागत करके किया गया ।  इसके पश्चात बैठक के दौरान कानपुर रेलवे चाईल्ड लाईन निदेशक कमल कांत तिवारी द्वारा  बच्चों की सुरक्षा का मुद्दा रखा गया और बताया गया कि बड़े त्यौहार दीपावली और छठ आने वाली हैं । इन त्योहारों में स्टेशनों पर सबसे अधिक भीड़ होती है, जिसमें हम सबको मिलकर सतर्कता दिखानी होगी।

जिससे किसी भी बच्चे को कोई नुकसान ना पहुंचा पाए, साथ में स्टेशन परिसर के आसपास बनी झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को भी जागरूक करना होगा ताकि हर बच्चा व उनके परिजन जागरुक हो और उनको कोई नुकसान ना पहुंचा पाए। रेलवे चाईल्ड लाईन कानपुर टीम  बच्चों की सुरक्षा को लेकर 24 घंटे  दिन रात सतर्क है । 
इसके पश्चात अनवरगंज  स्टेशन अधीक्षक आरएनपी त्रिवेदी ने  रेलवे चाइल्ड लाइन को आश्वासन दिया । इन त्योहारों के दौरान व हर समय  बच्चों की सुरक्षा हेतु अनवरगंज स्टेशन स्टाफ जीआरपी, आरपीएफ, कानपुर रेलवे चाईल्ड लाईन  हर संभव मदद करेगी और रेलवे चाईल्ड लाईन सदस्यों के साथ स्टेशन परिसर व स्टेशन परिसर के आसपास बनी बस्तियों व ट्रेनों का निरीक्षण किया जाएगा ।

ताकि कोई भी बच्चा अपने आप को असुरक्षित ना महसूस करें और अगर कोई बच्चों को परेशान करता है ऐसी सूचना मिलती है या निरीक्षण के दौरान सामने आता है तो तुरंत उस पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी और उस को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाएगी । इस बात पर अनवरगंज जीआरपी व आरपीएफ  अपनी सहमति जताई । बैठक के दौरान रेलवे चाईल्ड लाईन समन्वयक गौरव सचान द्वारा बताया गया कि बच्चों की सुरक्षा के चलते प्रतिदिन नाइट और डे आउटरीच की जाती है और लोगों को भी जागरूक किया जाता है कि अगर कोई भी आपको मुसीबत में फंसा बच्चा अनाथ बेसहारा अपने घर से भागा हुआ किसी के द्वारा सताए हुआ अकेला परेशान बच्चा दिखाई दे तो उसकी मदद के लिए चाईल्ड लाईन के निशुल्क नंबर 1098 पर सूचना दें ताकि  बच्चे की मदद की जा सके ।
साथ ही बैठक  के दौरान अनवरगंज स्टेशन अधीक्षक आर. एन. पी. त्रिवेदी के समक्ष रेलवे चाईल्ड लाईन कानपुर समन्वयक द्वारा स्टेशन में हो रहे गाड़ियों के आवागमन हेतु एलाउंसमेंट मे चाईल्ड लाईन का मैसेज प्रसारित करवाने हेतु प्रस्ताव रखा गया । जिस पर स्टेशन अधीक्षक द्वारा अपनी सहमति जताई गई और कहा कि प्रतिदिन चाईल्ड लाईन का मैसेज अलाउंस किया जाएगा ।

ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को चाईल्ड लाईन 1098 के प्रति जागरूक किया जा सके । इसके पश्चात अनवरगंज स्टेशन परिसर में सभी को  रेलवे चाघल्ड लाईन 1098 के प्रति जागरूक करने हेतु टीम सदस्य रीता सचान संगीता सचान द्वारा स्टेशन परिसर में  आउटरीच  कर लोगों को जागरूक किया गया। इस बैठक में मुख्य रूप से रेलवे चाईल्ड लाईन कानपुर निदेशक कमल कांत तिवारी, समन्वयक गौरव सचान, काउंसलर मंजू लता दुबे, टीम सदस्य रीता सचान, संगीता सचान, अमिता तिवारी, प्रदीप कुमार, उमाशंकर, विनीता वर्मा, अनवरगंज स्टेशन अधीक्षक आर. एन. पी. त्रिवेदी, ओपी तिवारी ए.ओ.एम. टी. आई अनुराग, एसआई रामदास, आरपीएफ हेड कांस्टेबल विजय, जीआरपी व अन्य जीआरपी, आरपीएफ स्टेशन स्टाफ उपस्थित थे।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित