नेहरू युवा केंद्र, समस्तीपुर द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में स्वच्छ भारत क्लीन इंडिया कार्यक्रम

 नेहरू युवा केंद्र, समस्तीपुर द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में स्वच्छ भारत क्लीन इंडिया कार्यक्रम का आयोजन


जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


 

पर्यावरण को बचाने का दिलाया गया ग्रामीणों को शपथ

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 13 अक्टूबर, 2021)। नेहरू युवा केंद्र समस्तीपुर के तत्वाधान में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में स्वच्छ भारत क्लीन इंडिया कार्यक्रम का आयोजन मथुरापुर पंचायत में राष्ट्रीय युवा स्वयं सेविका आरती कुमारी (वारिसनगर)  की नेतृत्व में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, तथा इस कार्यक्रम के उद्घाटन श्री शिवशंकर महतो (उपप्रमुख) एवं राज क्लासेस के शिक्षक श्री आशुतोष कुमार जी द्वारा किया गया एवं यह संदेश दिया गया की कैसे हम अपने आसपास को साफ सफाई करके गंदगी मुक्त समाज का निर्माण करें  एवं पर्यावरण को बचाने का शपथ भी दिलाया गया।

इस कार्यक्रम में लगभग 50 लोगों से ऊपर ने भाग लिया । वहीं इस कार्यक्रम में बच्चों के साथ साथ बड़ों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । मौके पर नवचयनित राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक धनंजय कुमार राज, पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रवि रंजन कुमार , सूरज कुमार, विकास कुमार, अभिषेक कुमार, अंकित कुमार, अनुराग कुमार, निकेत कुमार इत्यादि युवा साथी मौजूद रहे ।

उपरोक्त जानकारी नेहरू युवा केंद्र, समस्तीपुर ( बिहार ) के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेविका आरती कुमारी प्रखंड वारिसनगर द्वारा प्रेस कार्यालय को दिया गया।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments