संपूर्ण विश्व को सत्य और अहिंसा का मार्ग दिखाने वाले थे बापू : आलोक कुमार विद्यार्थी

 संपूर्ण विश्व को सत्य और अहिंसा का मार्ग दिखाने वाले थे बापू : आलोक कुमार विद्यार्थी

जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट


गांधी जयंती के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा गांधी प्रतिमा पर किया गया माल्यार्पण

सत्य और अहिंसा के आदर्शों पर चलकर भारत को गुलामी की बेड़ियों से मुक्त कराया था।  

खगड़िया, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 03 अक्टूबर, 2021 ) । देर से मिली जानकारी अनुसार बताया जाता है कि दिनांक 02 अक्टूबर 2021 को मथुरापुर चौक स्थित गांधी चौक पर बापू की प्रतिमा पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा माल्यार्पण किया गया ।

माल्यार्पण के दरम्यान भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री आलोक कुमार विद्यार्थी ने बताया कि संपूर्ण विश्व को सत्य और अहिंसा का मार्ग दिखाने वाले महात्मा गांधी जी की जयंती पर सादर नमन उनके व्यक्तित्व से प्रेरणा लेकर सशक्त भारत के निर्माण में अपना योगदान देने के लिए संकल्पित हुए । भारतीय जनता पार्टी के द्वारा स्वच्छता अभियान के कार्यक्रम में उक्त बातें श्री विद्यार्थी जी ने अपने संबोधन में कहीं ।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने भारत के स्वतंत्रता के लिए लंबी लड़ाई लड़ी थी । उन्होंने सत्य और अहिंसा के आदर्शों पर चलकर भारत को गुलामी की बेड़ियों से मुक्त कराया था। गांधी जयंती के रूप में उनके जन्मदिन को मना कर देश के राष्ट्रपिता को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं । आज के विद्यार्थियों एवं युवा पीढ़ियों को बापू के आदर्शो को अपने जीवन में अपनाएं तथा देश हित के लिए अपना योगदान दें ।

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा स्वच्छता के ऊपर देशव्यापी आंदोलन उनके नेतृत्व में किया जा रहा है इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के सन्हौली मंडल के महामंत्री कुंदन कुमार, मनोज देव, नवीन पंडित, गौतम कुमार, सिकंदर कुमार सुमित कुमार आदित्य कुमार प्रेम प्रकाश दीपक एवं रवि जयसवाल सहित सैकड़ों की उपस्थिति में सेवा और समर्पण कार्यक्रम के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया ।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित