केंद्र सरकार ने राज्यों के विकास में खुलेआम मदद का हाथ बढ़ाया: केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे

 केंद्र सरकार ने राज्यों के विकास में खुलेआम मदद का हाथ बढ़ाया: केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे

जनक्रांति कार्यालय से स्वतंत्र पत्रकार बिस्वरंजन मिश्रा की रिपोर्ट


"अगले पांच साल में केंद्र सरकार देश के १०० सबसे महत्वपूर्ण समुद्र तटों को साफ सुथरा और सुंदर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

भुवनेश्वर,उड़ीसा ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय बिस्वरंजन मिश्रा न्यूज़ 08 अक्टूबर, 2021)। केंद्र सरकार राज्यों के विकास में खुलकर मदद कर रही है। जहां कई सालों से इस फैसले में देरी हो रही है, वहीं अब मोदी सरकार सभी पर्यावरणीय मुद्दों की तत्काल मासिक समीक्षा कर रही है। राज्य के विकास के लिए राज्य सरकार के किसी भी प्रस्ताव पर केंद्र सरकार तत्काल सहयोग करने को तैयार है । सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास के आधार पर मोदी सरकार एक नए आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की दिशा में काम कर रही है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा, "ओडिशा सरकार को बिना अनुचित आरोप लगाए राज्य के लोगों के लाभ के लिए केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम करना चाहिए और केंद्रीय योजना को वास्तविक लाभार्थियों तक पहुंचाना चाहिए।" ब्लू-फ्लैग बीच-रेटेड पुरी बीच को पर्यटकों द्वारा विश्वस्तरीय बनाया जा रहा है। इससे पर्यटकों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। आज के सेवा और समर्पण अभियान के अंतिम दिन, मैंने देश भर के १०  प्रमुख समुद्र तटों को साफ करने के अभियान के तहत ओडिशा  केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे में पुरी के समुद्र तट की सफाई में भाग लिया।

अब तक ४५० टन कचरे को रिसाइकिल किया जा चुका है। इससे समुद्र तट में सुधार होगा और स्थानीय निवासियों को आर्थिक रूप से बढ़ने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा, "अगले पांच साल में केंद्र सरकार देश के १०० सबसे महत्वपूर्ण समुद्र तटों को साफ सुथरा और सुंदर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।"

प्रेस कांफ्रेंस में प्रदेश उपाध्यक्ष बलभद्र मांझी, अनीता शुभदर्शनी, प्रदेश मीडिया प्रमुख दिलीप मल्लिक, प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र पांडा और ठाकुर रंजीत दास प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा स्वतंत्र पत्रकार बिस्वरंजन मिश्रा की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

The central government has openly extended a helping hand in the development of the states: Union Minister Ashwini Choubey

Jankranti office Report independent Reporter Bishwaranjan mishra.


"In the next five years, the central government is committed to make the country's 100 most important beaches clean and beautiful," he said.

BHUBANESWAR,Odisha ( JanKranti hindi news bulletin BISWARANJAN MISHRA NEWS 08 October, ,2021) !. The central government is openly helping in the development of the states. While this decision has been delayed for several years, the Modi government is now conducting an urgent monthly review of all environmental issues. The central government is ready to cooperate immediately on any proposal of the state government for the development of the state. On the basis of Sabka Saath, Sabka Vikas, Sabka Vishwas, Sabka Prayas, the Modi government is working towards building a new self-reliant India. Union Minister Ashwini Choubey said, "The Odisha government should work closely with the central government for the benefit of the people of the state without making unwarranted allegations and take the central scheme to the real beneficiaries." The Blue-Flag Beach-rated Puri Beach is being made world class by the tourists. This has led to a significant increase in the number of tourists. On the last day of today's service and dedication campaign, I participated in the cleaning of the beach of Puri by Odisha Union Minister Ashwini Choubey as part of the campaign to clean 10 major beaches across the country. So far 450 tonnes of waste has been recycled. This will improve the coastline and help the local residents to grow economically. "In the next five years, the central government is committed to make the country's 100 most important beaches clean and beautiful," he said. State Vice President Balbhadra Manjhi, Anita Shubhadarshini, State Media Head Dilip Mallick, State Spokesperson Rajendra Panda and Thakur Ranjit Das were prominently present in the press conference.


Publisher/Editor Rajesh Kumar Verma published and broadcast the report of independent journalist Biswaranjan Mishra from Jankranti Head Office.

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित