राष्ट्रीय बचत के शुद्ध संग्रह का लक्ष्य निर्धारण के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया दिशा निर्देश

 राष्ट्रीय बचत के शुद्ध संग्रह का लक्ष्य निर्धारण के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया दिशा निर्देश

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


राष्ट्रीय बचत की विभिन्न योजनाओं में जो राशि निवेश होता है उसके शुद्ध संग्रह के विरुद्ध भारत सरकार के दीर्घकालीन ऋण स्वरूप राज्य सरकार को शत प्रतिशत राशि प्राप्त होती है : जिलाधिकारी

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 21 अक्टूबर, 2021 )। जिला जन संपर्क कार्यालय, समाहरणालय समस्तीपुर से जारी प्रेस विज्ञप्ति सं०:01 दिनांक 21.10.21अनुसार बताया जाता है कि वित्तीय वर्ष 2021-22 हेतु राष्ट्रीय बचत के शुद्ध संग्रह का लक्ष्य निर्धारण के संबंध में वित्त विभाग, पटना के पत्र के आलोक में जिलाधिकारी समस्तीपुर द्वारा सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया।


राष्ट्रीय बचत की विभिन्न योजनाओं में जो राशि निवेश होता है उसके शुद्ध संग्रह के विरुद्ध भारत सरकार के दीर्घकालीन ऋण स्वरूप राज्य सरकार को शत प्रतिशत राशि प्राप्त होती है। ऋण की यह राशि राज्य के वित्तीय संसाधन जुटाने तथा विकास परियोजनाओं के कार्यान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

वित्तीय वर्ष 2021-22 हेतु इस जिला के शुद्ध लक्ष्य 133 करोड़ रुपए निर्धारित किया गया है। लक्ष्य का अनुमंडल वार प्रखंड वार ब्योरा संलग्न कर सभी अनुमंडल और प्रखंड के लिए निर्धारित लक्ष्य को पंचायत स्तर पर निर्धारित करते हुए उपलब्धि की समीक्षा नियमित रूप से अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा की जाए ताकि जिला का निर्धारित शुद्ध संग्रह के वार्षिक लक्ष्य की प्राप्ति सुनिश्चित की जा सके। उपरोक्त जानकारी ईमेल के माध्यम से District  Public Relations Officer, Soochna Bhawan Collectorate Campus, Samastipur, Bihar द्वारा प्रेस कार्यालय को दिया गया।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित