रेजिमेंटल प्रशासन-०७ के एसआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल लक्ष्मीधर भुइयां ने आज मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक से की मुलाकात

 रेजिमेंटल प्रशासन-०७  के एसआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल लक्ष्मीधर भुइयां ने आज मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक से की मुलाकात

जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ बिस्वरंजन मिश्रा की रिपोर्ट


मुख्यमंत्री ने उनके शानदार कारनामों की सराहना की और उन्हें १०  लाख रुपये से किया सम्मानित

भुवनेश्वर,उड़ीसा ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन बिस्वरंजन मिश्रा समाचार १९ अक्टूबर, २०२१) ।  लेफ्टिनेंट कर्नल लक्ष्मीधर भुइयां ने विश्व रिकॉर्ड धारक को १०  लाख रुपये का मुख्यमंत्री पुरस्कार दिया, रेजिमेंटल प्रशासन -7 के एसआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल लक्ष्मीधर भुइयां ने आज नवीन पटनायक में मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक से मुलाकात की निवास। लेफ्टिनेंट कर्नल भुयान ने कौशल में अपने सुपर प्रदर्शन के लिए कई विश्व रिकॉर्ड बनाए हैं, जैसे कि 'हेडस्टैंड पर हील्स द्वारा हिप्स पर सबसे लंबे समय तक हिटिंग' और सेमी-सर्कुलर ट्रैक में भारतीय ध्वज को लेकर सौ मीटर की दूरी पर अंधा मोड़। मुख्यमंत्री ने उनके शानदार कारनामों की सराहना की और उन्हें १०  लाख रुपये से सम्मानित किया।

उल्लेखनीय है कि १५  जनवरी २०२१  को सेना दिवस पर लेफ्टिनेंट कर्नल श्री भुइयां ने 20 प्रतिशत विकलांगता के बावजूद बिना रुके एक घंटा सात मिनट दस सेकेंड तक बिना रुके योग मुद्रा में १३ ,७२५  बार एड़ी से एड़ी से एड़ी पर प्रहार किया। उन्होंने गिनीज ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बेस्ट ऑफ इंडिया रिकॉर्ड्स और गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स जैसे रिकॉर्ड की कई किताबों में अपना नाम दर्ज किया है। उन्होंने केवल एक मिनट में सेमी सर्कुलर ट्रैक में राष्ट्रीय ध्वज के साथ ब्लाइंड फोल्डेड सौ मीटर की दौड़ में ८  विश्व रिकॉर्ड भी बनाए हैं, इसके बाद ५  सेकंड में २० फीट सीढ़ी पर ब्लाइंड फोल्डेड क्लाइंबिंग और ब्लाइंड फोल्ड नॉन-स्टॉप १३,९८६  बार हेडस्टैंड पर एड़ी से टकराने का रिकॉर्ड है। २०  फीट की सीढ़ी के ऊपर।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा चीफ ब्यूरो बिस्वरंजन मिश्रा की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Lt. Colonel Laxmidhar Bhuyan, SRO of Regimental Administration- 7 today called on Chief Minister Sri Naveen Patnaik

 Jankranti office Report Buero chief Bishwaranjan Mishra..


The Chief Minister appreciated his fabulous feats and awarded him Rs.10 lakhs. 

Bhubaneswar,Odisha ( Jankranti hindi news bulletim office B ishwaranjan Mishra News 19 October,2021)! .
Lt Colonel Laxmidhar Bhuyan Calls CM Awards Rs.10 Lakh to World Records Holder,  Lt. Colonel Laxmidhar Bhuyan, SRO of Regimental Administration-7 today called on Chief Minister Sri Naveen Patnaik at Naveen Niwas. Lt. Col. Bhuyan holds several world records for his super performances in skills like ‘longest time hitting on hips by heels on headstand’ and blind folded hundred meters run carrying Indian flag in semi-circular track. The Chief Minister appreciated his fabulous feats and awarded him Rs.10 lakhs. 

It may be mentioned here that on Army Day 15th January 2021, Lt. Coloneal Shri Bhuyan performed 13,725 times hitting on hips by heels on headstand Yoga position for non-stop one hour seven minutes and ten seconds despite 20 percent disability. He has entered his name in several books of record such as Guinness of World Records, International Book of Records, Asia Book of Records, India Book of Records, Limca Book of Records, Best of India Records and Golden Book of Records. He has also 8 World Records in “ Blind folded Hundred Meters Run with National Flag in Semi Circular Track in just one minute followed by Blind folded Climbing of 20 feet ladder in 5 seconds and Blind folded non-stop 13,986 times hitting by heels on headstand on top of 20 feet ladder.


Jankranti Head Office Report by Buero Chief Bishwaranjan Mishra Published by Rajesh kumar verma Publisher .

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित