खगड़िया जिले में लगातार हो रही बारिश से खेती व पशुचारे का हुआ संकट

 खगड़िया जिले में लगातार हो रही बारिश से खेती व पशुचारे का हुआ संकट

जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट

वर्षा के जमा पानी में चलने को मजबूर हैं ग्रामीण 

खगड़िया सदर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 05 अक्टूबर,2021 )। तीन दिनों से रुक रुक कर हो रही बारिश के कारण लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। बारिश के कारण जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है जिससे लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो गया। खगड़िया प्रखंड बेला सिमरी पंचायत  के वार्ड नंबर 8 के निवासी मनीष कुमार, मिथुन कुमार का कहना है कि बारिश के कारण हम लोगों के घरों में पानी भरा हुआ है।

जिस कारण घर से निकलना मुश्किल हो रहा है। रात के समय आसपास के इलाके समेत घरों में पानी रहने के कारण हमेशा विषैले सांप, कीड़े का डर बना रहता है। ग्रामीण क्षेत्र रहने के कारण जलनिकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने से पानी दुर्गंध देता है।

वहीं पशुओं को लेकर भी समस्या बनी हुई है। पशुओं के लिए चारा लाने में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के कारण हमेशा बिजली बंद ही रहती है। कभी-कभी 24 घंटे तक लगातार बिजली बंद रहती है। जिस कारण शाम ढलते ही इलाके में अंधेरा छा जाता है, किसानों का कहना है कि बारिश के कारण तो खरीफ फसल तो बर्बाद हो ही गया लेकिन जो स्थिति बनी हुई है इस स्थिति में रबी फसल के भी कोई आसार नहीं दिख रहा है। अक्तूबर के महीने में हमलोग खेत की जोताई कर तैयार करते थे।

लेकिन वर्तमान समय में खेतों में पानी लगा है। जब तक खेत में पानी लगा है तब तक न तो खेत का जोत किया जा सकता और न ही कोई फसल लगाया जा सकता है। और जब तक खेतों से पानी समाप्त होगा तब तक फसल लगाने का समय ही समाप्त हो जायेगा जिस कारण आने वाले समय में किसानों के समक्ष भारी संकट हो सकता है।

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित