दुर्गा मूर्ति विसर्जन के लिए बीएमसी के चार अस्थाई तालाब

 दुर्गा मूर्ति विसर्जन के लिए बीएमसी के चार अस्थाई तालाब

जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ बिस्वरंजन मिश्रा की रिपोर्ट


मूर्ति विसर्जन के लिए तैयार किए गए चार अस्थायी तालाबों में अस्थाई रोशनी की व्यवस्था अप्रोच रोड से की गई तालाब स्थल तक 

भुवनेश्वर,उड़ीसा ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन बिस्वरंजन मिश्रा समाचार 17 अक्टूबर, 2021 ) । दुर्गा मूर्ति विसर्जन से होने वाले नदी प्रदूषण को कम करने के लिए भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) ने चार अस्थायी तालाब स्थापित किए हैं - दो कुआखाई नदी के किनारे और एक प्रत्येक के पास  टंका पानी रोड और दया नदी के पास। जबकि बीएमसी इंजीनियरिंग विंग के डिवीजन- II के तहत दो तालाबों का निर्माण किया गया है, डिवीजन- I ने वैज्ञानिक आधार पर दो अस्थायी तालाब भी बनाए हैं। भुवनेश्वर की ओर नदी के पास के तालाबों का आकार लगभग है  80 फीट × 80 फीट, हंसपाल की तरफ यह 60×60 फीट है।  टंकापानी किनारे का तालाब 80×80 फीट का है और दया में तालाब 60×50 फीट क्षेत्रफल में है।  सभी अस्थायी तालाब करीब 07 से 08 फीट गहरे पानी के हैं। 

विसर्जन के दौरान आवश्यक सहयोग के लिए बीएमसी ने पुलिस, फायर और ओडीआरएएफ जैसे लाइन विभागों को पहले ही सूचित कर दिया है।बीएमसी आयुक्त संजय कुमार सिंह के निर्देश के अनुसार, बीएमसी कर्मचारियों को उनके संबंधित कर्तव्यों के लिए तालाब के किनारों पर तैनात किया गया है।  उन्हें स्वच्छता टीम द्वारा कल तालाब की सफाई करने का भी निर्देश दिया गया है । विसर्जन का समय आज सुबह 09 बजे से रात 08 बजे तक है, मूर्ति विसर्जन के लिए तैयार किए गए चार अस्थायी तालाबों में अस्थाई रोशनी की व्यवस्था अप्रोच रोड से तालाब स्थल तक की गई है ।

विसर्जित करने के लिए जेनरेटर द्वारा की गई प्रकाश व्यवस्था रात और शाम के समय निर्बाध रोशनी की आपूर्ति करेगी। यहां यह उल्लेख किया जा सकता है कि अस्थायी विसर्जन तालाब और संपर्क सड़कों का निर्माण बीएमसी इंजीनियरिंग विंग द्वारा केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा निर्धारित शर्तों के अनुसार नदी के प्रदूषण को कम करने और डाउनस्ट्रीम पर लोगों के लिए राहत प्रदान करने के लिए किया जाता है, जो इसका उपयोग करते हैं।  विभिन्न दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों के लिए नदी का पानी।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरो चीफ बिस्वरंजन मिश्रा की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित