ओडिशा कृषि सम्मेलन में ६९ राष्ट्रीय फर्मों ने लिया भाग

 ओडिशा कृषि सम्मेलन में ६९  राष्ट्रीय फर्मों ने लिया भाग


जनक्रांति कार्यालय से बिस्वरंजन मिश्रा स्वतंत्र पत्रकार की रिपोर्ट


माननीय मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार असित त्रिपाठी ने आयोजन की अंतिम तैयारी की समीक्षा की।

भुवनेश्वर,उड़ीसा ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय से बिस्वरंजन मिश्रा समाचार 02 अक्टूबर, 2021)। ओडिशा कृषि सम्मेलन अपनी तैयारियों के अंतिम चरण में है। लोक सेवा भवन के कन्वेंशन हॉल में ८ अक्टूबर को आयोजित होने वाले कॉन्क्लेव में ६९  राष्ट्रीय स्तर के एग्रीगेटर्स के साथ-साथ कृषि उत्पादकों ने भाग लेने की पुष्टि की है।

आज माननीय मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार असित त्रिपाठी ने आयोजन की अंतिम तैयारी की समीक्षा की। कॉन्क्लेव के लिए एक समर्पित वेबसाइट बनाई गई है। आयोजन के लिए ई-पंजीकरण, ई-निमंत्रण, ब्रोशर आदि को अंतिम रूप दिया गया है।

कॉन्क्लेव के दूसरे भाग में ५ व्यावसायिक सत्र पर चर्चा करने और प्रतिनिधियों से विचार-विमर्श करने की योजना बनाई गई है। नोडल विभाग के प्रमुख के रूप में सुरेश कुमार वशिष्ठ, सचिव, कृषि एवं किसान अधिकारिता विभाग ने तैयारी के बारे में बताया। नेफेड ने इस आयोजन के लिए हर तरह का सहयोग दिया है।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा बिस्वरंजन मिश्रा की संप्रेषित रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

69 National Firms participate in Odisha Agri Conclave


69 nos of national level aggregators as well as Agriculture Producer have confirmed to participate in the Conclave to be held on 8 th October at Convention Hall at Lok Seva Bhawan.

Bhubaneswar,Odisha ( Jankranti hindi news bulletin BISWARANJAN MISHRA NEWS) !. Odisha Agriculture Conclave is at its final stage of preparedness. 69 nos of national level aggregators as well as Agriculture Producer have confirmed to participate in the Conclave to be held on 8 th October at Convention Hall at Lok Seva Bhawan. Today, Asit Tripathy, Principal Advisor to Hon'ble Chief Minister reviewed the final preparation of the event. A dedicated website has been created for the Conclave. E-Registration, e-invitation, Brochures etc. are finalised for the event. In the second part of the Conclave 5 business session to discuss and table deliberation from the delegates has been planned. As the head of the nodal Department, Suresh Kumar Vasistha, Secretary, Agriculture and Farmers Empowerment Department explained regarding the preparation. NAFED has extended all sorts of cooperation for the event.

Published by jankranti head office samastipur (bihar)!

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित