स्मार्ट/ प्रीपेड मीटर डेमो कराने को लेकर जुलूस निकालकर विधुत भवन पर किया गया जन विरोध प्रदर्शन

 स्मार्ट/ प्रीपेड मीटर डेमो कराने को लेकर जुलूस निकालकर विधुत भवन पर किया गया जन विरोध प्रदर्शन



डेमो नहीं तो 22 नवंबर से होगा आमरण अनशन - सुरेन्द्र

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट



सरकारी कार्यालय, अधिकारी के आवास में पहले लगे प्रीपेड मीटर - समिति


16 नवंबर को शहर में दो दर्जन प्रीपेड मीटर का सामूहिक डेमो करने पर बनी विधूत अधीक्षण अभियंता से सहमति

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 अक्टूबर 2021)। स्मार्ट /प्रीपेड मीटर के तेज चलने, आधिक पैसा कटने, सर्बर डाउन रहने से रिचार्ज नहीं होने, शॉर्ट सर्किट होने से लोड बढ़ोतरी हो जाने, इंडिकेटर जलने से भी मीटर उठने, सप्लाई बंद रहने पर भी मीटर उठने, अशिक्षित उपभोक्ताओं द्वारा मैसेज नहीं पढ़ पाने से रिचार्ज करने में परेशानी होने, दलित-गरीब के पास मोबाइल नहीं होने से रिचार्ज में परेशानी होने से परेशान उपभोक्ताओं द्वारा विधुत सुधार इत्यादि मांगों को लेकर


सर्वदलीय संघर्ष समिति के बैनर तले शहर के चीनी मिल चौक से जुलूस निकालकर विधुत भवन पर जमकर प्रदर्शन किया गया ।


 

इस दौरान पुलिस व्यवस्था भी सख्त दिखा । पहले तो कार्यालय के सारे गेट बंद कर दिए गये थे, लेकिन आंदोलनकारियों द्वारा विरोध करने पर मुख्य द्वार खोला गया ।




इस दौरान प्रदर्शनकारी प्रीपेड मीटर डेमो कराने, अधिभार को देखते हुए अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने, नंगा तार को बदलकर इंसुलेटेड तार लगाने, ट्रांसफार्मर को दुरूस्त करने आदि से संबंधित नारे लिखे तख्तियां अपने-अपने हाथों में लहरा रहे थे ।


कार्यक्रम के दौरान जोरदार नारे भी लगाये जा रहे थे ।


   अधिकारियों के बुलावे पर  संघर्ष समिति के संयोजक सह भाकपा माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में 07 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल अधीक्षण अभियंता पंकज राजेश, कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, मैनेजर, जेई, मजिस्ट्रेट से मिलकर स्मार - पत्र सौंपकर मीटर डेमो कराने समेत समस्त विधुत सुधार की मांग की गई ।



16 नवंबर को समस्तीपुर शहर में संघर्ष समिति के सदस्य, पत्रकार एवं विधुत अधिकारियों की उपस्थिति में दो दर्जन मीटर को त्रिस्तरीय डेमो कराने पर सहमति बनी ।


मांग पूरा नहीं होने पर 22 नवंबर से विधुत भवन पर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन आंदोलन चलाने की चेतावनी दी गई ।



तत्पश्चात आंदोलनकारियों को संबोधित करते हुए अपने अध्यक्षीय संबोधन में सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि 2015 में सार्वजनिक डेमो हुआ था । तेज चलने पर अंशु टीजीएल कंपनी के मीटर को काली सूची में डाला गया था । फिर विभाग इस बार प्रीपेड मीटर को सार्वजनिक डेमो करने से क्यों भाग रही है ।



उन्होंने कहा कि कम से कम 10 घरों में ई० मीटर एवं प्रीपेड मीटर साथ लगाकर एक महीने का डेमो कर उपभोक्ताओं के आशंका को दूर किया जाना चाहिए । एक मीटर को चालू कर बिना लोड के तो दूसरे को मात्र एक हजार वाट के लोड पर भी डालकर डेमो किया जाना चाहिए ।


 

मौके पर कांग्रेस के डोमन राय, भाकपा के शत्रुधन राय, भाकपा माले के राज कुमार चौधरी, अशोक राय, इनौस आशिफ होदा, नौशाद तौहिदी, मो० कम्मू, महेश पासवान, गंगा सहनी, राज कुमार पासवान, आइसा के राजू झा, सुनील कुमार, लोकेश राज, सामाजिक कार्यकर्ता छोटू झा, शिक्षक सुरेन्द्र नारायण राय, सेवानिवृत्त सहकारिता मैनेजर भागवत सदा, मानवाधिकार


कार्यकर्ता मो० सगीर, मनोज शर्मा, विश्वनाथ गुप्ता, उमेश महतो, मो० खालीद अनवर, मो० सिकन्दर, नरेश पासवान, वार्ड आयुक्त सुखदेव सहनी, राहूल कुमार, मो० ओसामा, सामाजिक कार्यकर्ता संजय कुमार,युग क्रांति दल राजेश कुमार वर्मा, व्यवसायी कुंदन कुमार, धर्मजीत कुमार, निर्मल कुमार, अमरजीत कुमार, संतोष कुमार, बबलू कुमार आदि समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे । कार्यकर्ताओं ने डेमो होने तक आंदोलन जारी रखने की घोषणा की ।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments