समस्तीपुर के बहीरा चौर के पानी में मिला दारोगा समेत दो युवक का शव

 समस्तीपुर के बहीरा चौर के पानी में मिला दारोगा समेत दो युवक का शव


जनक्रांति कार्यालय से स्टेट विधि  चीफ ब्यूरो रवि शंकर चौधरी


बहीरा चौर एन० एच० 28 किनारे पानी में तैरते हुए मारुति सुजुकी की स्विफ्ट डिजायर कार मिली।

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय २७ अक्टूबर, २०२१)। समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र अंर्तगत बहीरा चौर एन० एच० 28 किनारे पानी में तैरते हुए मारुति सुजुकी की स्विफ्ट डिजायर कार मिली। कार में एक दारोगा समेत दो लोगों का शव मिला है। दोनों शव उजियारपुर थाना क्षेत्र के एन० एच० 28 के  बहिरा चौर में मिली है। 



मिली जानकारी के अनुसार कुछ लोगों ने बहीरा चौर में लगे पानी में एक कार को देखा। यह सूचना आस-पास के इलाके में जंगल में आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। पूरे मामले की सूचना स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना उजियारपुर थाना को दिया।



 सूचना के बाद थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गए। वहीं घंटो कड़ी मशक्कत के बाद एक क्रेन की मदद से कार को पानी के अंदर से बाहर निकाला गया। इसमें एक युवक का शव बरामद हुआ है। वंही आस पास तलाशी के दौरान एक अन्य युवक का शव भी बरामद किया गया।



एक मृतक की पहचान मुंगेर जिला में कार्यरत दारोगा शिवरेन्द्र पासवान के रूप में हुई है। यह मुजफ्फरपुर जिला के कुढ़नी थाना क्षेत्र के कैमा गांव का स्थायी निवासी है। वहीं दूसरे मृतक के शव की पहचान की कोशिश की जा रही है।इधर पानी से बरामद कार स्विफ्ट डिजायर जिसके नंबर प्लेट पर पुलिस विभाग का लोगों लगा हुआ है। पुलिस ने कार की तलाशी में उनके अंदर से एक पिस्टल भी बरामद किया है जो संभवतः सरकारी बताई जा रही है।



इस संबंध में दलसिंहसराय एसडीपीओ दिनेश कुमार पांडेय का बताना है कि एक मृतक की पहचान मुंगेर जिला में कार्यरत दारोगा मुजफ्फरपुर जिला के कुढ़नी थाना क्षेत्र के कैमा गांव के शिवेंद्र पासवान के रूप में हुई है। दूसरे शव की पहचान के लिए मुंगेर जिला पुलिस और मृतक के घर से संपर्क किया जा रहा है। पुलिस कार के अंदर कोई और था कि नही इसके लिए चौर में तलाशी अभियान चला रही है। हालांकि कार चौर के पानी भरे गड्ढे में कैसे पहुंची उसे किसी ने भी नही देखा है। स्थानीय लोग घटना मंगलवार की देर रात घटने की आशंका जता रहे हैं पर जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि घटना कब की है और कैसे घटी है।



जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा राज्य विधि ब्यूरो चीफ रविशंकर चौधरी अधिवक्ता की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित